Bareilly News: मां-बेटे के डबल मर्डर से फैली सनसनी, सड़क किनारे मिला शव

Bareilly News: बरेली में नर्सरी चलाने वाली एक महिला और उसके बेटे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Bareilly Double Murder Mother and Son Shot Dead in izzatnagar

बरेली डबल मर्डर

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनी खबर सामने आई है। बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में मां-बेटे के डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डबल मर्डर की इस घटना को गणतंत्र दिवस की देर शाम को अंजाम दिया गया। इज्जनगर में हुए डबल मर्डर की सूचना प्राप्त होते पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के आईजी और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी पाते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटे दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों मां-बेटे की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस को दोनों के शव गांव के पास सड़क किनारे बाईपास से करीब 200 मीटर की दूरी पर नर्सरी के पास मिले।

बरेली में डबल मर्डर

जिन मां और बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है, वह इज्जतनगर इलाके में पौधे की नर्सरी का संचालन करते थे। मां-बेटे की हत्या की जानकारी प्राप्त होने के बाद सीओ अनीता और इज्जतनगर के इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, ये घटना रात साढ़े नौ बजे के आस-पास की है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ और इंस्पेक्टर के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी सुशील घुले और एसपी सिटी राहुल भाटी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने मिलकर घटनास्थल का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई करने के लिए परिजनों से पूछताछ की और जांच की प्रक्रिया की शुरुआत करी गई।

पौधा नर्सरी चलाती थी महिला

पुलिस को महिला के परिजनों ने बताया कि वह बाईपास के किनारे पर किराए की जमीन लेकर पौधों की नर्सरी चलाती थी। मृतक की पहचान के बारे में उन्होंने बताया कि नर्सरी चलाने वाली महिला का नाम मीना (45) था और उसके पुत्र का नाम नेत्रपाल (23) था। मीना और उसका पुत्र गांव डोहरा लालपुर के निवासी थे। पुलिस घटना की जांच करते हुए हत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही भूमि विवाद और पुरानी रंजिश की दिशा में जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited