Bareilly News: बरेली में किसान की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस पर लगा पिटाई का आरोप; इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

बरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस पर किसान की हत्या का आरोप लगा है। जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने गई पुलिस ने किसान को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

crime news

बरेली में एक बार फिर दागदार हुई खाकी

Bareilly News: जुआ खेले जाने की सूचना पर भमोरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह आलमपुर जाफराबाद इलाके के खेतों में दबिश देकर एक किसान को पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दिए बगैर उसकी जमकर पिटाई की गई। इससे वह घायल हो गया। उसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवा दी गई है। पूरे घटनाक्रम की जांच एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र को दी गई है।

आलमपुर में दीपावली पर जुआ खेल रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने मारा छापा

सरदार नगर चौकी के आलमपुर जाफराबाद के खेतों में गांव वाले जुआ खेल रहे थे। मामले की सूचना पर चौकी इंचार्ज सरदार नगर एसआई टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सत्यजीत सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार ने जुआ खेलने वालों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जुआरी वहां से फरार हो गए। मौके से पुलिस ने संतोष कुमार शर्मा (48) को पकड़ लिया। उनके पास 40 हजार रुपये भी थे। आरोप है कि पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई लगाई, जबकि पुलिस का कहना है कि मौके पर भगदड़ मच गई थी। इसमें वह घायल हो गए थे। घायल हालत में उन्हें नारायण अस्पताल रामपुर गार्डन लाया गया। जहां शुक्रवार दोपहर को उनकी मौत हो गई। थाना भमोरा में हत्या की तहरीर दी गई है।

पुलिस बता रही भगदड़ में मौत, परिवार वाले पिटाई कर हत्या का लगा रहे आरोप

एसएसपी मीडिया सेल ने बताया कि जुआ पकड़ने के दौरान भगदड़ में संतोष कुमार शर्मा घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी मौत हो गई। लेकिन चौकी इंचार्ज सरदार नगर व अन्य पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नहीं दी। उनकी जानकारी के बगैर जुआ पकड़ने गए। इस मामले में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया उपरोक्त मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited