Bareilly-Ludhiana Expressway: बरेली से लुधियाना तक सफर होगा आसान, नए एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

Bareilly Ludhiana Expressway: बरेली-लुधियाना एक्सप्रेसवे पर जल्द ही गाड़ियां फर्राटा भरेंगी। इस एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों को लाभ मिलने वाला है। जानिए इस एक्सप्रेसवे से जुड़े तमाम अपडेट्स और अन्य जानकारियां।

बरेली लुधियाना एक्सप्रेसवे।

Bareilly-Ludhiana Expressway: देशभर में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बुना जा रहा है, जिससे शहरों की दूरी तो घट ही रही है, बल्कि सफर भी सुहाने हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बरेली लुधियाना इकोनॉमिक कॉरिडोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बरेली-लुधियाना एक्सप्रेसवे (Bareilly-Ludhiana Expressway) के नाम से जाना जाता है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यूपी के बलिया से पंजाब के लुधियाना की दूरी काफी ज्यादा कम हो जाएगी और इसका लाभ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों को मिलने जा रहा है। आइए इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी तमाम जानकारियों पर नजर डालते हैं।

बरेली-लुधियाना एक्सप्रेसवे- लंबाई और लेन

बरेली लुधियाना एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 450 किलोमीटर होगी। बरेली-लुधियाना एक्सप्रेसवे छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा। बरेली-लुधियाना एक्सप्रेसवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपनी मंजूरी दे दी है। ये तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को जोड़ेगा।

End Of Feed