Bareilly Metro: पहाड़ों के प्रवेश द्वार में दौड़ेगी मेट्रो, अब झुमका नगरी वाले करेंगे AC में सफर

Bareilly Light Metro: झुमका नगरी बरेली के लोग भी आने वाले सालों में मेट्रो की सैर कर सकेंगे। सीएमपी के डाटा के आधार पर प्रस्तावित दो कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। डीपीआर बनने के बाद संबंधित एजेंसी निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।

बरेली मेट्रो

Bareilly Light Metro : उत्तर प्रदेश में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य के नोएडा, लखनऊ से शुरू हुआ मेट्रो का सफर कानपुर, गोरखपुर वाया आगरा होते हुए बरेली तक जा पहुंचा है। अब झुमका नगरी के लोग भी शान से मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। जी, हां पिछले दिनों मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित मेट्रो लाइन परियोजना को लेकर बैठक हुई थी। इसमें एएआर और डीपीआर तैयार करने के लिए संबंधित एजेंसी की ओर से कम्मप्रेहनसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) के डाटा के आधार पर दो कॉरिडोर प्रस्तावित किए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि डीपीआर इत्यादि बनने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य शुरू कर सकती है। आइये जानते हैं कि इसके रूट क्या होंगे और इसकी वास्तविक लागत कितनी होगी?

बरेली लाइट मेट्रो

बरेली में मेट्रो परियोजना की लागत (Bareilly Metro Project Cost)
दरअसल, बरेली में मेट्रो परियोजना उतारने को लेकर लंबे समय से बात चल रही थी। पिछले एक साल प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन, एक बार फिर इसको धरातल पर उतारने की कवायत शुरू हुई है। तय रूट मैप के मुताबिक, शहर को दो रूटों पर लाइट मेट्रो चलाई चलाई जाएगी। इसके पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 9 किमी का लाइट मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। प्रस्तावित लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 3000 करोड़ का बजट तय किया गया था। लेकिन, समय से परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। लिहाजा, अब बजट बढ़कर 5,000 करोड़ पहुंच गया है। मेट्रो प्रोजेक्ट पर(वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट) और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार विमर्श हो चुका है।
End Of Feed