Bareilly Metro: पहाड़ों के प्रवेश द्वार में दौड़ेगी मेट्रो, अब झुमका नगरी वाले करेंगे AC में सफर
Bareilly Light Metro: झुमका नगरी बरेली के लोग भी आने वाले सालों में मेट्रो की सैर कर सकेंगे। सीएमपी के डाटा के आधार पर प्रस्तावित दो कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। डीपीआर बनने के बाद संबंधित एजेंसी निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।
बरेली मेट्रो
Bareilly Light Metro : उत्तर प्रदेश में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य के नोएडा, लखनऊ से शुरू हुआ मेट्रो का सफर कानपुर, गोरखपुर वाया आगरा होते हुए बरेली तक जा पहुंचा है। अब झुमका नगरी के लोग भी शान से मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। जी, हां पिछले दिनों मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित मेट्रो लाइन परियोजना को लेकर बैठक हुई थी। इसमें एएआर और डीपीआर तैयार करने के लिए संबंधित एजेंसी की ओर से कम्मप्रेहनसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) के डाटा के आधार पर दो कॉरिडोर प्रस्तावित किए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि डीपीआर इत्यादि बनने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य शुरू कर सकती है। आइये जानते हैं कि इसके रूट क्या होंगे और इसकी वास्तविक लागत कितनी होगी?
बरेली लाइट मेट्रो
बरेली में मेट्रो परियोजना की लागत (Bareilly Metro Project Cost)
दरअसल, बरेली में मेट्रो परियोजना उतारने को लेकर लंबे समय से बात चल रही थी। पिछले एक साल प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन, एक बार फिर इसको धरातल पर उतारने की कवायत शुरू हुई है। तय रूट मैप के मुताबिक, शहर को दो रूटों पर लाइट मेट्रो चलाई चलाई जाएगी। इसके पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 9 किमी का लाइट मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। प्रस्तावित लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 3000 करोड़ का बजट तय किया गया था। लेकिन, समय से परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। लिहाजा, अब बजट बढ़कर 5,000 करोड़ पहुंच गया है। मेट्रो प्रोजेक्ट पर(वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट) और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार विमर्श हो चुका है।
लाइट मेट्रो
मंडलायुक्त की बैठक में लाइट मेट्रो परियोजना की एएआर और डीपीआर तैयार करने के लिए नियुक्त कसल्टेंट एजेंसी मेसर्स राइट्स लिमिटेड ने कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) प्रस्तुत किया। उधर, एजेंसी ने प्लान के मुताबिक, प्रोजेक्ट के पहले और दूसरे चरण के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर का खाका पेश किया। इस पर सभी विभागों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
यह भी पढ़ें - Bharat-Bangladesh Rail Corridor : विदेशी धरती को चीर जुड़ेंगे पूर्वोत्तर के राज्य, हाईस्पीड ट्रेनें भरेंगी रफ्तार
बरेली लाइट मेट्रो रूट मैप (Bareilly Light Metro Route Map)
बरेली लाइट मेट्रो के पहले चरण में 12 किमी का कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। यह कॉरिडोर रेलवे जंक्शन से चौकी चौराहा-सेटेलाइट बस अड्डा, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, फनसिटी, बैरियर टू तिराहा तक बनाया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण का कॉरिडोर चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहा, कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर तिराहा, डेलापीर तिराहा, आईवीआरआई बैरियर टू तिराहा तक जाएगा। इस पूरे ट्रैक की लंबाई 9.5 किलोमीटर होगी। भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस कॉरिडोर को चौकी चौराहे से रामपुर रोड पर सीबीगंज और उधर, बदायूं रोड पर साउथ सिटी तक विकसित करने का प्रस्ताव है।
बरेली लाइट मेट्रो रूट मैप
बरेली एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो!
साल 2022 में प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए लखनऊ रेलवे राइट्स टीम (Lucknow Railway Rights Team) ने बरेली में नगर निगम (Bareilly Nagar Nigam) और बीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके पहले चरण में एयरपोर्ट से पीलीभीत बाईपास, सेटेलाइट बस अड्डा होते हुए बरेली जंक्शन तक कॉरिडोर बनाने पर विचार किया गया था। इस रूट पर कुल 20 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे। उस समय प्लान शासन को भेजा गया था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसमें कई तरह के अवरोध सामने आ रहे थे। अब दो साल बाद सभी रूट पर आने वाली बाधाओं के समाधान का प्लान बनने के बाद प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की कवायत शुरू हुई है।
जानकारी | विवरण |
मेट्रो परियोजना का नाम | बरेली लाइट मेट्रो |
मेट्रो रूट संख्या | 2 |
परियोजना की लागत | 5,000 करोड़ |
स्टेशनों की स्ख्या | 18 स्टेशन |
पहले चरण की लंबाई | 12 किमी |
दूसरे चरण की लंबाई | 9.5 किमी |
लाइन | रेड लाइन, ब्लू लाइन |
निर्माणकर्ता कंपनी | यूपीएमआरसी |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited