Bareilly Nainital Highway Accident: बरेली-नैनीताल हाइवे पर मौत का तांडव, कार-डंपर की टक्कर में 8 लोग जिंदा जले
यूपी के बरेली-नैनीताल हाईवे पर शनिवार आधी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डंपर और आर्टिका कार में टक्कर होने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
बरेली-नैनीताल हाइवे एक्सीडेंट
बरेली-नैनीताल हाईवे पर शनिवार की रात मौत का तांडव देखने को मिला। यहां देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे कार सवार आठ लोगों की भयानक हादसे में जान चली गई। दरअसल, नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर से आ रहे डंपर से जबरदस्त तरीके से टकरा गई, जिससे तेज धमाका हुआ और इसी के साथ दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जिससे कार सवार लोग सीसा तक नहीं खोल सके और अंदर जिंदा जलकर मर गए।
टायर फटने से पलटी कारइस भयानक हादसे में डंपर चालक की जान बच गई, लेकिन कार में सवार सभी यात्री आग के चपेटे में आ गए और कार के अंदर ही झुलस गए। देर रात उनके जले शवों को कार से बाहर निकाला गया। आशंका है कि कार चालक को झपकी आई होगी, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, रास्ते में दभौरा गांव के पास कार का पहिया अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए उल्टा साइड में पहुंच गई और सामने से रेत भरकर आ रहे 16 टायरा डंपर से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद डंपर कार को दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसमें आग लग गई। हादसे की सूचना पर कप्तान, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी क्राइम ने पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के मुताबिक, आग में शव पूरी तरह जल चुके हैं, केवल कार चालक फुरकान की पहचान हो पाई है।
शादी में शामिल होने गए थे सभीबहेड़ी के रामलीला मुहल्ले निवासी किराना दुकानदार सुमित गुप्ता के मुताबिक, नारायणनगला गांव निवासी ग्राहक आसिफ अक्सर दुकान पर आते थे। शनिवार सुबह अर्टिगा कार यह कहकर मांगी थी कि भतीजे फुरकान को बरेली में शादी में समारोह जाना है। पुलिस की मानें तो शनिवार देर रात बरेली में फहम लान में फुरकान और अन्य लोग शादी में शामिल हुए। रात 10 बजकर 15 मिनट के आसपास समारोह से कुछ लोगों से कहकर घर लौटने लगे और रात 11 बजे भोजीपुरा थाने से एक किमी आगे आते ही कार बेकाबू हो गई, जिससे ये दुखद हादसा हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited