Begusarai News:शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, दो बच्चों समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत
बेगूसराय के अरवा गांव में फूस के घर में आग लगने से एक परिवार की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे। प्रथम दृष्टया में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
घर में आग लगने से चार लोगों की मौत (सांकेतिक फोटो)
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घर में आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। मृतकों में पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बछवाड़ा थाना के अरवा गांव में पूरा परिवार ठंड की रात में फूस के घर में सो रहा था, तभी घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि सो रहे परिवार को भागने का मौका नहीं मिला।
ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश
घर में आग लगने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे किसी को बचा नहीं पाए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
बछवाड़ा के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान नीरज कुमार, उसकी पत्नी कविता और उनके बच्चे लव तथा कुश के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
महाकुंभ में योगी की पुलिस पेश करेगी मानवता की मिसाल, ड्यूटी के दौरान अच्छे से फर्ज निभाने के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी, बिगड़ी स्थिति, पुलिस पर हमला; DM ने खुद संभाला मोर्चा
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited