बेगूसराय लोकसभा चुनावः BJP के फायरब्रांड और CPI के दिग्गज के बीच कड़ी टक्कर, कौन बनेगा 'लेनिनग्राद' का किंग?

Begusarai Lok Sabha Election: 'पूरब का लेनिनग्राद' से मशहूर बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा के गिरिराज सिंह और सीपीआई के अवधेश राय के बीच कड़ी टक्कर है। गिरिराज सिंह वर्तमान में बेगूसराय के सांसद हैं और अवधेश राय सीपीआई के पूर्व विधायक रह चुके हैं।

फाइल फोटो।

Begusarai Lok Sabha Election: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट (Begusarai Lok Sabha Seat) पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसे बिहार का लेनिनग्राद कहा जाता है। इसके पीछे कारण ये है कि यहां लेफ्ट का अच्छा खासा दबदबा है। हालांकि, वर्तमान में बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) सांसद हैं और इस बार भी बेगूसराय से वही चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार अवधेश राय से है। अवधेश राय (Awadhesh Rai) महागठबंधन के प्रत्याशी हैं। बेगूसराय लोकसभा सीट की गिनती देश की हॉट सीटों में होती है। यह सीट भूमिहार बाहुल्य है और भूमिहार ही यहां के निर्णायक वोटर माने जाते हैं। इस सीट पर भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भूमिहार जाति से आते हैं। वहीं, अवधेश राय यादव जाति से हैं। इस सीट पर इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच लड़ाई देखी जा रही है। बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में 13 मई को चुनाव हुआ था और अब चार जून का इंतजार है, जब पता चलेगा कि बेगूसराय की जनता ने अपना आशीर्वाद किसे दिया है।

बेगूसराय लोकसभा सीट से उम्मीदवार कौन-कौन हैं?

बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को टिकट दिया है। वहीं, महागठबंधन में सीट बंटवारे में ये सीट सीपीआई के पास गई और सीपीआई ने यहां से पूर्व विधायक अवधेश राय (Awadhesh Rai) को टिकट दिया है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बसपा ने चंदन कुमार दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बेगूसराय लोकसभा सीट से कई अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें कई अन्य पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं और कई उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़े हैं।

  • गिरिराज सिंह- भाजपा
  • अबधेश कुमार राय- सीपीआई
  • चंदन कुमार दास- बसपा
  • राज कुमार साह- एबीएचपीपी
  • रामुदगर- एसयूसीआई
  • रजनीश कुमार मुखिया- आरजेएसबीपी
  • राम बदन राय- केपीजेडी
  • अरुण कुमार- निर्दलीय
  • इंद्रजीत कुमार राय- निर्दलीय
  • मोहम्मद शाहनवाज हसन- निर्दलीय
End Of Feed