Bengaluru News: नाराज पत्नी को मनाने पहुंचा पति, गेट नहीं खोलने पर खुद को लगाई आग, मौके पर मौत
Bengaluru News: बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी के घर के बाहर खुद पर केरोसिन छिड़क कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को तलाक न देने के लिए मनाने गया था। पत्नी के दरवाजा न खोलने पर उसने यह कदम उठाया।
बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर ने खुद को आग लगाकर किया सुसाइड
Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक कैब ड्राइवर ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण कैब चालक ने अपनी पत्नी के घर के बाहर केरोसिन छिड़क कर कथित रूप से खुद पर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कैब ड्राइवर के शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैब ड्राइवर ने केरोसिन छिड़ककर खुद को लगाई आग
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तुमकुरु निवासी मंजूनाथ (39) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात ज्ञानभारती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि मंजूनाथ और उनकी पत्नी नयना राज के बीच विवाद था, जिसके कारण वे 2023 से अलग रह रहे थे। नयना मेकअप आर्टिस्ट है और उसने अदालत में मामला दायर किया था।
हालांकि, मंजूनाथ तलाक के पक्ष में नहीं था और वह नियमित रूप से पत्नी के आवासीय ‘अपार्टमेंट’ में आता था। मंजूनाथ पत्नी से निवेदन करता था कि वह उसके साथ शांति से रहेगा और जब भी वह पत्नी के पास आता तो उसे इस बात के लिए मनाने का प्रयास करता था कि वह तलाक न दे। पश्चिम बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त एस गिरीश ने बताया कि मंजूनाथ गुरुवार को अपनी पत्नी के घर गया लेकिन उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर वह रात 11 बजे उसके घर फिर से लौटा और कथित तौर पर केरोसिन डालकर उसने खुद को आग लगा ली, जिससे पत्नी के ‘अपार्टमेंट’ के सामने ही उसकी मौत हो गई।
दोनों ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस के मुताबिक, मंजूनाथ नयना से प्रेम करता था और परिवार की मर्जी के खिलाफ 2016 में उसने धर्मस्थल पर उससे शादी कर ली थी। तब से वे विमलेश्वर कृपा, ज्ञानभारती एनजीईएफ लेआउट में रह रहे थे। उनका नौ वर्ष का एक बेटा भी है जो चौथी कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited