मकान किराया 40 हजार, बाथरूम में पानी नहीं, बेंगलूरु में जल संकट से परेशान शख्स ने लिया दिल्ली रहने का फैसला
Bengaluru: बेंगलुरु के एक शख्स ने कहा कि वह बेंगलुरु में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन अब उसने अपना फैसला बदल लिया है और दिल्ली एनसीआर में शिफ्ट होने जा रहा है। आइए जानें क्या है पूरा मामला।
बेंगलुरू में पानी की समस्या
Bengaluru: बेंगलुरू में पानी की समस्या को लेकर हाहाकरा मजा हुआ है। लोगों को शहर में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां के अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों पर सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं। ऐसे में बेंगलुरु के हरलूर क्षेत्र के में रहने वाले एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अपनी आपबीती शेयर की है, जिसमें उसने पानी की परेशानियों को देखते हुए अपना फैसला बदले की बात लिखी है।
बेंगरुरू के एक अपार्टमेंट में रहने वाले इस शख्स ने पोस्ट में लिखा कि उसने अपार्टमेंट खरीदने की अपनी योजना वापस ले ली है। इतने ज्यादा पैसों का भुगतान करने के बाद भी उसे निराशा हाथ लगी।
शख्स ने शेयर किया पोस्ट
शख्स ने नागरिक आंदोलन, पूर्वी बेंगलुरु के एक्स हैंडल, जो नागरिक समूहों द्वारा चलाया जाता है पर ये पोस्ट शेयर किया है। इसमें उसने लिखा कि ''मैं अपनी जिंदगी में कभी ऐसी स्थिति में नहीं रहा। मैं आज वॉशरूम नहीं गया, क्योंकि मेरे टॉयलेट में पानी नहीं है। मैं 2 बीएचके के फ्लैट के लिए 40 हजार रुपये हर महिने किराया दे रहा हूं, और मुझे पानी नहीं मिल रहा है।" आगे शख्स ने लिखा सुबह जब 30 मिनट के लिए पानी आया तो मैं यूज नहीं कर सका है, क्योंकि मैं सो रहा था। मैं नाइट शिफ्ट में काम करता हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं उठ सकता।"
पानी की किल्लत से बदला फैसला
व्यक्ति ने आगे लिखा कि पहले उसकी इस इलाके में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति से गुजरने के बाद उसने अपनी प्लानिंग बदले का फैसला लिया है। पोस्ट में शख्स ने लिखा “मैं यहां पॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहा था। लेकिन अब मैं इसे कभी नहीं खरीदूंगा। बिना पानी के इस किल्लत भरी जगह पर रहने से बेहतर है कि मैं अपने गांव में रहूं।
पोस्ट में कही दिल्ली जाने की बात
व्यक्ति ने बाद में पोस्ट में अपडेट किया कि उसने दिल्ली-एनसीआर में स्थानांतरित होने का फैसला लिया है और अगले दो महीनों में वह दिल्ली चला जाएगा। “उसे दिल्ली में नौकरी मिल गई है और अब वह अपने वर्तमान ऑफिस में नोटिस भेजकर अगले दो महीनों के भीतर यहां से स्थानांतरित होने की तैयारी कर रहा है। एनसीआर में जाने का उसका फैसला बेंगलुरु में हो रही पानी की किल्लत है।
डिप्टी सीएम दिया जवाब
हालांकि, शख्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने लिखा कि "कंपनियों को घर से काम करवाने के लिए कहना मेरा काम नहीं है। हालात अभी उतने खराब नहीं हैं। सभी निवासियों को पानी दिया जाएगा। जलाशयों में पर्याप्त पानी है।”
शहरों का पानी से बुरा हाल
आपको बता दें कि इस साल जहां कर्नाटक में बारिश की कमी की वजह से गंभीर सूखे का सामना कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु पानी की समस्या से बुरी तरह परेशान है। शहर के ज्यादातर बोरवेल सूख रहे हैं और कई घर पूरी तरह से पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited