Bengaluru News: विश्व कप फाइनल मैच देखने का चढ़ा जुनून, आसमान पर पहुंचा बेंगलुरु-अहमदाबाद हवाई किराया, खाली हो जाएगी जेब

Bengaluru News: क्रिकेट विश्व कप के बाद लोगों में फाइनल मैच देखने का बुखार बढ़ता जा रहा है। बेंगलुरु से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट टिकटों का किराया 5700 से कई गुना अधिक बढ़ कर हो गया है।

विश्वकप फाइनल मैच के चलते बढ़ा बेंगलुरु से अहमदाबाद का हवाई किराया

Bengaluru News: क्रिकेट विश्व कप के फाइनल का बुखार सभी के सर पर चढ़ा हुआ है। भारत के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद से मैन इन ब्लू को फाइनल में खेलता देखने वाले प्रशंसकों ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जाने की योजना बनाई है। कितने लोग तो ऐसे है, जिन्होंने पहले ही होटल और फ्लाइट की टिकट बुक कर ली है और कुछ लोग अभी भी सस्ती टिकट देखन में लगे हुए है। उन्हें पहले की किरायों से कई गुना अधिक मूल्यों पर टिकट लेनी पड़ रही है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद फ्लाइट टिकटों के रेट 200 से 300 गुना अधिक हो गए है। इतना ही नहीं होटल के रेट भी अपने तय किरायों से अधिक बढ़ गए है। जहां पहले बेंगलुरु-अहमदाबाद से एकतरफा टिकट का मूल्य 5700 रुपये था वो अब बढ़ कर 33,000 रुपये हो गया है। गुरुवार के बाद फ्लाइट टिकटों के मूल्यों ने अचानक छलांग मारी है।

संबंधित खबरें

बेंगलुरु से अहमदाबाद की टिकट हुई महंगी

संबंधित खबरें
End Of Feed