Bengaluru Water Crisis: वृषभावती परियोजना से क्या खत्म होगा बेंगलुरु का जल संंकट? सरकार के इस प्लान से कितना फायदा

Bengaluru Water Crisis: कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर मौजूदा वक्त में पानी के संकट से जूझ रही है। लिहाजा, सीएम सिद्धारमैया ने वृषभावती लिफ्ट सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखते हुए पेयजल संकट को दूर करने की बात कही है।

वृषभावती लिफ्ट सिंचाई परियोजना की रखी गई आधारशिला

Bengaluru Water Crisis: भारत की सिलिकॉन वैली व आईटी हब का शहर बेंगलुरु जल संकट से जूझ रहा है। पेयजल से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले पानी की भारी कमी देखी जा रही है। ये हाल तब है जब भीषण गर्मी के महीने अभी दूर हैं। इसको लेकर राजनीतिक बहस भी तेज है। इसी बीच राज्य के सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को नेलंगला विधानसभा क्षेत्र स्थित लिफ्ट सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना बेंगलुरु शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर, तुमकुर जिले के निवासियों की पानी की समस्या का स्थायी समाधान करेगी।

70 झीलों को पानी से भरने की परियोजना

सीएम सिद्धारमैया ने वृषभावती लिफ्ट सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखने के बाद कहा कि हमारी सरकार ने केसी वैली और एमएन वैली पर 3000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब हम वृषभावती परियोजना पर 2240 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। हमारी इस बड़ी परियोजना से आईटी शहर बेंगलुरु और ग्रामीण क्षेत्र समेत पड़ोसी जिले तुमकुर जिले के लोगों की पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। यह पहले चरण में 70 झीलों को पानी से भरने की परियोजना है। इस प्रोजेक्ट से चारों जिलों का भूजल स्तर भी बढ़ेगा और भूमि के लिए जल समर्थन के लिए परिणाम स्वरूप लोगों को आर्थिक शक्ति में भी बढ़ोतरी होगी।

वृषभावती का उद्येश्य

  • वृषभावती लिफ्ट सिंचाई परियोजना का उद्येश्य बेंगलुरु और ग्रामीण क्षेत्र समेत पड़ोसी जिले तुमकुर जिले के लोगों की पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने का लक्ष्य है।
End Of Feed