बेतिया के स्कूल में गर्मी के कारण 20 बच्चे बेहोश, परिजनों ने किया हंगामा

बिहार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उमस और गर्मी के कारण 20 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूल में आज अधिक बच्चे आए थे और मौसम भी खराब होने के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ गई।

Bihar Student

स्कूल में बच्चे हुए बेहोश

मुख्य बातें
  • राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 20 बच्चे बेहोश
  • स्कूल में क्षमता से अधिक बच्चे आए
  • इलाज के बाद सभी बच्चों छोड़ दिया गया

बिहार के बेतिया के एक स्कूल में भीषण गर्मी के कारण करीब 20 स्टूडेंट्स बेहोश हो गए। जिसके बाद शिक्षकों ने आनन-फानन में बच्चों को बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही कुछ छात्रों को बेतिया GMCH अस्पताल में रेफर किया गया। बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिलने पर परिजन स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही बैरिया थाने की पुलिस के साथ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - फिरोजाबाद में SDM के होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, पैसों के लेनदेन को लेकर हुई बहस के बाद हत्या

अधिकतर बच्चे बिना खाए स्कूल आए

यह मामला बैरिया बाजार स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का है। जहां उमस भरी गर्मी के कारण 20 बच्चों की तबियत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि आज अधिक संख्या में बच्चे स्कूल आए थे। साथ ही मौसम भी खराब था। वहीं अधिकतर बच्चे सुबह से बिना खाना खाए ही स्कूल आए थे। ऐसे में अधिक गर्मी के चलते एक के बाद एक 20 बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों के बीमार होने के बाद उनके पेरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए। जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

स्कूल में क्षमता से ज्यादा नामाकंन

स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम कुमार राय ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बैठने की क्षमता से ज्यादा उनका नामांकन है। ऐसे में बच्चों के बैठने के लिए सुविधा नहीं है। वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है और इलाज के बाद सभी बच्चों छोड़ दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited