होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ayodhya News: राम मंदिर के फर्श पर बिछेगी भदोही की कालीन, लगेगी राम, सीता की तस्वीरों वाली हैंगिंग

Ayodhya News: राम मंदिर में भदोही की हाथ से बुनी कालीन फर्श पर और दीवारों पर राम ,सीता ,हनुमान जी की आशीर्वाद की मुद्रा में बनी ‘वाल हैंगिंग’ लगाईं जाएगी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि राम मंदिर के मंडपम और विथिका में कालीन और मंदिर परिसर में दीवारों पर छह गुणा आठ फीट की आठ किलोग्राम वजन की ‘वाल हैंगिंग’ लगायी जाएगी।

Ayodhya NewsAyodhya NewsAyodhya News

राम मंदिर की शोभा बढ़ायेगी भदोही की कालीन

Ayodhya News: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भदोही की हाथ से बुनी कालीन फर्श पर और दीवारों पर राम ,सीता ,हनुमान जी की आशीर्वाद की मुद्रा में बनी ‘वाल हैंगिंग’ लगाईं जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद डिजाइन और आकार को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में भदोही के कारीगरों द्वारा हाथ से बनाये गये कालीन लगाने को लेकर उन्होंने एक हफ्ता पहले शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे अनुमति मिल गई है। इससे पहले ‘सेंट्रल विस्टा’ और भारत मंडपम में भी भदोही की कालीनों का इस्तेमाल किया जा चुका है।

संबंधित खबरें
CarpetCarpetCarpet

Carpet

संबंधित खबरें

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि राम मंदिर के मंडपम और विथिका में कालीन और मंदिर परिसर में दीवारों पर छह गुणा आठ फीट की आठ किलोग्राम वजन की ‘वाल हैंगिंग’ लगायी जाएगी। ‘वाल हैंगिंग’ पर भगवान राम और माता सीता की सिंघासन पर आशीर्वाद देने की मुद्रा में बैठे हुए तथा हनुमान जी भी आकृति को उकेरा जाएगा। राठी ने बताया कि मंडमपम और विथिका में बिछायी जाने वाली उत्कृष्ट कालीन के निर्माण के लिए भदोही जिला जेल के 12 कैदियों सहित कुल 40 कुशल बुनकरों का चयन कर लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed