Bhadohi News: भदोही के सपा विधायक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें क्या है पूरा मामला

Bhadohi News: भदोही के सपा विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में उनके घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

आवास पर पहुंची पुलिस।

मुख्य बातें
  • विधायक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित।
  • विधायक के बेटे पूछताछ कर रही है पुलिस।
  • विधायक और उनकी पत्नी दोनों हैं फरार।

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि बीते दिनों विधायक के घर काम करने वाली नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक और नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया था। इसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

विधायक और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप

सपा विधायक के घर से मुक्त हुई लड़की ने विधायक और उनकी पत्नी पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद श्रम विभाग और पुलिस ने माना है कि नाबालिग लड़की ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पहले श्रम विभाग ने बाल बंधुआ मजदूरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

विधायक की गिरफ्तार के लिए टीम गठित

इसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के धारा में एफआईआर दर्ज किया है, जिसके बाद से ही सपा विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सूत्रों के मुताबिक विधायक और उनकी पत्नी फरार हैं। विधायक के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर दिया गया है।

End Of Feed