Bhagalpur: पिता ने मोबाइल के लिए फटकारा, चाचा ने नहीं सुनी गुहार; युवक ने किया Suicide

भागलपुर में 12वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मजदूर पिता ने मोबाइल में खराबी आने के बाद डांट लगाई थी, जिससे वह डिप्रेशन में था। आइए जानते हैं पूरा मामला-

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • पिता की डांट से डिप्रेशन का शिकार
  • चाचा से लगाई मदद की गुहार
  • नहीं सुलझा मामला तो लगाई फांसी
Bhagalpur: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता की डांट से डिप्रेशन के शिकार हुए 12वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गली का है। जहां एक मजदूर पिता के अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी न कर पाने की इतनी महंगी कीमत चुकानी पड़ी कि उसने अपना 19 साल का बेटा ही खो दिया। मृतक ने मरने से पहले अपने चाचा से आकर समस्या का सुधारने की गुहार भी लगाई थी।
पिता ने मोबाइल को लेकर लगाई डांट
उमेश शाह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मोबाइल खराब होने के बाद पिता के फटकार से वह डिप्रेशन में पहुंच गया था। आदित्य 12वीं कक्षा का छात्र था। जिसने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिनों आदित्य का मोबाइल खराब हो गया था। जिसके बाद पिता उमेश शाह ने उसे फटकार लगाई थी, जिसको लेकर वह पिछले दिनों से डिप्रेशन में चला था।
End Of Feed