Triple Murder in Bhagalpur: प्रेम विवाह का बाप ने तीन साल बाद लिया बदला, बेटी-दामाद और नातिन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Triple Murder in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित नवटोलिया गांव में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बदला लेने के लिए बेटी समेत दामाद और नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी।
भागलपुर में ट्रिपल मर्डर
भागलपुर: गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित नवटोलिया गांव में मंगलवार को प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी समेत दामाद और नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम विवाह से काफी नाराज था। लिहाजा, उसने इसका बदला लेने के लिए बेटी-दामाद और नातिन को मौत के घाट उतार दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तप्तीश कर रही है।
प्रेम विवाह का बुरा अंत
प्रेम विवाह करना एक बेटी के लिए गुनाह साबित हुआ। बाप ने बेटी के इस कृत्य का तीन साल बाद बदला लिया। ऑनर किलिंग के इस मामले ने भागलपुर में तहलका मचा दिया। जी हां, भागलपुर के नवगछिया में तीन साल पहले चंदा ने भागकर नवटोलिया निवासी चंदन कुमार से शादी की थी। दोनों के बीच एक बच्ची भी थी। लेकिन, मंगलवार को इस प्रेम कहानी का बुरा अंत हो गया। बताया जा रहा है कि चंदन कुमार अपने पुराने घर पर मां-बाप से मिलकर वापस जा रहे थे। इसी दौरान चंदा के पिता पप्पू सिंह और भाई धीरज कुमार ने बेटी-दामाम और नातिन को मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई का कहना है कि हम लोग घर में ही थे। गोली की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो लड़की का भाई धीरज कुमार गोली चल रहा था और तीनों को गोली मार दी गई। जब तक वह लोग कुछ कर पाते तीनों की मौत हो चुकी थी। प्रेम विवाह से नाराज पिता-पुत्र ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
2021 में भागकर की थी शादी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पप्पू सिंह ने पहले बेटी चंदा और दामाद चंदन पर लोहे के रॉड से प्रहार किया। वहीं, बेटे ने तीनों पर गोलियों की बौछार कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक चंदन कुमार और चंदा देवी ने 2021 में भागकर प्रेम विवाह किया था। इसके बाद इन्हें एक बच्ची भी हुई। कुछ दिन पहले ही लड़का अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घर वापस आ गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited