Bharatmala Project: 550 जिलों से गुजर रही 65 हजार KM की सड़क, देश के कोने-कोने तक बन रहे Expressway

Bharatmala Project: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत देशभर के 550 जिलों में 65 हजार किमी रोड नेटवर्क का जाल बिछ रहा है। इसके तहत रोड नेटवर्क को बेहतर बनाना है और इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण करना है।

bharatmala project

फाइल फोटो।

Bharatmala Project: देश में रोड नेटवर्क का जाल बुना जा रहा है। हर शहर को एक्सप्रेसवे (Expressway) और हाईवे (Highway) से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-देहरादून जैसे एक्सप्रेसवे इसके शानदार उदाहरण मौजूद हैं। ऐसे कई हाईटेक एक्सप्रेसवे और हाईवे हैं, जिन पर तेज गति से काम चल रहा है। बता दें कि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने के लिए केंद्र ने 2017 में भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) की शुरुआत की थी और ये सभी एक्सप्रेसवे-हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रोड नेटवर्क को बेहतर बनाना और इकोनॉमिक कॉरिडोर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत पांच लाख करोड़ से अधिक लागत से देश के 550 जिलों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 65 हजार किमी है। आइए जानते हैं कि ये परियोजना क्या है और इसमें कितने एक्सप्रेसवे-हाईवे शामिल हैं, जिन पर काम चल रहा है।

क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट?

भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2017 में की थी। इसका उद्देश्य देशभर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे को बेहतर बनाना है। साथ ही एक्सप्रेसवे के जरिए इकोनॉमिक कॉरिडोर को मजबूत करना है, ताकि इसका फायदा व्यापार को मिल सके। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके तहत बॉर्डर तक सड़क बनना है, ताकि अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिल सके। इसके अलावा इसके तहत सड़क नेटवर्क को समुद्री तट और बंदरगाहों से भी जोड़ना है। इसी के तहत ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है।

यह भी पढ़ेंः Ganga Expressway: जल्द ही गंगा एक्सप्रेसवे पर कर सकेंगे सफर, Work Report देखकर हो जाएंगे खुश

भारतमाला प्रोजेक्ट की मुख्य बातें

भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत 550 जिलों से होकर रोड नेटवर्क का जाल बिछ रहा है और ये कम से कम चार लेन का होगा। इसका लक्ष्य देश के अलग-अलग हिस्सों में रोड नेटवर्क के 50 कॉरिडोर बनाना है। साथ ही नेशनल हाईवे के जरिए माल ढुलाई को बढ़ाकर 70 से 80 प्रतिशत पर ले जाना है।

कहां-कहां हो रहा है निर्माण?

आपको बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सभी राज्यों के शहरों को जोड़ना है। इसके तहत गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम समेत कई राज्यों में रोड नेटवर्क का कार्य चल रहा है। सबसे खास बात ये है कि इससे शहरों की दूरी भी कम होगी और समय की बचत भी होगी।

यह भी पढ़ेंः Raipur-Visakhapatnam Expressway का बस इतना काम बाकी, सुहाने सफर के लिए हो जाएं तैयार

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा हैः

  • दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे
  • वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे
  • दिल्ली-फरीदाबाद-सोहना एक्सप्रेसवे
  • अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे
  • दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे
  • बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे
  • कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे
  • अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर
  • चेन्नई-सलेम कॉरिडोर
  • अमृतसर-भटिंडा-जामनगर कॉरिडोर

बता दें कि इन प्रमुख एक्सप्रेसवे के अलावा भी कई अन्य एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है।

भारतमाला प्रोजेक्ट की लागत

भारतमाला प्रोजेक्ट के पहले चरण की लागत 5.35 लाख करोड़ रुपये अनुमानित थी, लेकिन अब ये राशि बढ़कर साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसके तहत 65,000 किमी रोड नेटवर्क बनाना है। ये दो चरणों में पूरा होना है। इसके पहले चरण में 34,800 किमी सड़क बनाना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited