Bhind Crime: घर में घुसकर व्यापारी के बेटे पर बरसाई गोलियां, सोते वक्त दिया वारदात को अंजाम

भिंड में पन्ना पैलेश होटल और ट्रांसपोर्टर्र व्यापारी विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे सोते हुए ही मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने प्रणाम जैन की 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी।

crimee

व्यापारी के बेटे की हत्या

Bhind Crime: भिंड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां अपराधियों ने घर में घुसकर व्यापारी के बेटे को गोली मार दी। हत्यारों ने पिस्टल से 6 गोलियां फायर कीं, जिससे व्यापारी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में दो लोगों पर हत्या का आरोप है। मृतक का नाम प्रणाम जैन है, जो व्यापारी विनोद जैन उर्फ पन्ना का बेटा है। पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस घटना के बाद से इलाके में भी दहशत का माहौल है।

सोते हुए बरसा दीं गोलियां

मृतक प्रणाम जैन भिंड के पन्ना पैलेश होटल, पन्ना रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्टर व्यापारी विनोद जैन के बेटे हैं। विनोद जैन पन्ना पैलेस होटल के ऊपरी हिस्से में रहते हैं। जहां अपराधियों ने उनके 24 वर्षीय बेटे को घर में घुसकर हत्या कर दी। आरोपी सुबह 4:00 की करीब पन्ना पैलेस होटल के ऊपरी हिस्से में स्थित व्यापारी के घर में घुसे। जहां प्रणाम जैन सो रहा था। अपराधियों ने सोते हुए ही उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। प्रणाम को 6 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस व्यक्ति पर लगा हत्या का आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद प्रणाम को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए। इस हत्या का आरोप भिंड के ही निवासी मिक्कू भदोरिया नाम के युवक पर लगाया जा रहा है। पुलिस ने होटल और घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को जप्त कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited