MP के खरगोन में चुनाव का जश्न मनाना पड़ा भारी, दो गुटों में झड़प; 14 लोग घायल
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के खरगोन में स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया-
एमपी में दो गुटों में झड़प में 14 लोग घायल
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक मामला सामने आया है, जहां स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामला भीकनगांव थाना क्षेत्र के खजुआ गांव का है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान हुई। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
घर के सामने से जुलूस गुजरने पर विवाद
इस समिति की काम नहरों और सिंचाई के रख-रखाव तथा निगरानी करना है। भीकनगांव के पुलिस उपमंडल अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया।
ये भी जानें-Gold Price Today in Mumbai, 8 Oct-24: मुंबई में आज सोना सस्ता, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प
भीकनगांव थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि एक समूह के नौ और दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट -भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited