MP के खरगोन में चुनाव का जश्न मनाना पड़ा भारी, दो गुटों में झड़प; 14 लोग घायल

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के खरगोन में स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया-

एमपी में दो गुटों में झड़प में 14 लोग घायल

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक मामला सामने आया है, जहां स्थानीय जल उपभोक्ता समिति के चुनाव के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामला भीकनगांव थाना क्षेत्र के खजुआ गांव का है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को जल उपभोक्ता समिति के विजय जुलूस के दौरान हुई। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

घर के सामने से जुलूस गुजरने पर विवाद

इस समिति की काम नहरों और सिंचाई के रख-रखाव तथा निगरानी करना है। भीकनगांव के पुलिस उपमंडल अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि चुनाव हारने वाले लोगों के समर्थकों के घरों के सामने से विजय जुलूस गुजरने पर विवाद शुरू हो गया।

End Of Feed