इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल से दहशतगर्दों ने भेजा डरावना मैसेज

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी। दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन परेशान हो गए।

bomb Threat

(प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

इंदौर: इंदौर के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को घर भेज कर स्कूल खाली करा दिए। पुलिस ने भी दोनों स्कूल परिसरों की जांच की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के दो प्रमुख स्कूलों एनडीपीएस स्कूल और आईपीएस स्कूल के प्रबंधनों को धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस मेल के आधार पर एनडीपीए स्कूल प्रबंधन ने राजेंद्र नगर और आईपीएस स्कूल प्रबंधन ने तेजाजी नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। परिजनों को फोन कर बच्चों को वापस ले जाने का भी संदेश भेजा गया।

धमकी भरा ईमेल आया

स्कूल प्रबंधन ने स्कूल को पूरी तरह खाली कराया और इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। तेजाजी नगर थाने के प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया है कि एनडीपीएस स्कूल के प्राचार्य ने सूचना दी थी कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल आया है, इस सूचना के आधार पर पुलिस दल भेज कर पूरे परिसर की जांच की गई। बसों की भी जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया धमकी फर्जी लगती है। साइबर एक्सपर्ट ने बताया है कि यह फर्जी धमकी वाला ईमेल है। इसके सोर्स की जानकारी ली जा रही कि ईमेल कहां से आया है और इसके आईपी एड्रेस की जानकारी लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।

दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन परेशान हो गए थे। यही कारण है कि दोनों ही स्कूलों में बड़ी तादाद में भीड़ हो गई थी। प्रारंभिक तौर पर यह धमकी फर्जी निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि पूर्व में कई अन्य बड़े शहरों के स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल आ चुके हैं। उसके बाद से तमाम प्रमुख स्कूलों के प्रबंधन द्वारा खास एहतियात बरती जा रही है।

कर्नाटक के निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

कलबुर्गी: शहर के एक निजी स्कूल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला जिसके बाद विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली और यह महज अफवाह साबित हुई।

कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कलबुर्गी शहर के एक निजी स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जैसे ही संस्थान ने हमें सूचित किया, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों को बाहर निकाला। हमने तुरंत बम को निष्क्रिय करने वाले दस्ते को तैनात किया।

उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह महज अफवाह थी। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। ईमेल के बारे में और जानकारी देते हुए शरणप्पा ने बताया कि इसके ‘सब्जेक्ट’ में स्कूल में ‘आरडीएक्स’ बम धमाके का उल्लेख किया गया था, लेकिन यह सब तमिल भाषा में लिखा गया था। अंग्रेजी में अनुवाद करने पर पता चला कि ईमेल में तमिलनाडु की राजनीति का जिक्र किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited