Bhopal Airport: भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू होगी यह नई व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

Airport Authority: भोपाल एयरपोर्ट से अब 24 घंटे की उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को उसके मुख्यालय ने स्वीकृति दे दी है। इस सुविधा को अप्रैल माह से शुरू कर दिया जाएगा। अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से रात में भी उड़ान सेवा जारी रह सकेगी। भोपाल एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की सुविधा देने की योजना है।

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर अप्रैल महीने से 24 घंटे उड़ान सेवा हो जाएगी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • भोपाल एयरपोर्ट से 24 घंटे हो सकेगी उड़ान
  • एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की मिलेगी सुविधा
  • अप्रैल माह से शुरू हो जाएगी नई सुविधा

Bhopal News: भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुख्यालय ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मुख्यालय से भोपाल को देश के चुनिंदा एयरपोर्ट की सूची में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यहां से अब 24 घंटे उड़ान संचालित हो सकती है। अप्रैल माह से भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। यहां से रात में भी उड़ानें होने से यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, इस फैसले के बाद भोपाल से देर रात की उड़ानें शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कई एयरलाइंस कंपनियां भोपाल को बेस स्टेशन बनाने के लिए अब प्रोत्साहित हो सकती है। नाइट पार्किंग के साथ-साथ एयरपोर्ट पर कई सुविधाएं शुरू हो जाएंगी।

संबंधित खबरें

बेस स्टेशन बन सकता है भोपाल एयरपोर्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed