7th Pay Commission:मध्य प्रदेश सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, कहा-डॉक्टरों को मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ
7th Pay Commission: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों को सातवें वेतन आयोग के स्लैब के आधार पर वेतनमान मिलेगा।
डॉक्टरों को सातवें वेतन आयोग के स्लैब के आधार पर मिलेगा वेतनमान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल में डॉक्टरों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने 2000 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के डॉक्टरों को 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं गृह इत्यादि सभी विभागों के चिकित्सकों के लिए, DACP की व्यवस्था लागू की जाएगी।साथ ही मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर्स को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों के सभी विभागों के चिकित्सकों को समयबद्ध वेतनमान दिया जायेगा और बिना पदोन्नति की बाध्यता के पांच, 10 और 15 वर्ष में वेतन वृद्धि मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों के वेतनमान में सुधार किया जाएगा और शहर के 11 नर्सिंग होम की शिफ्टिंग के नियमों को सरल बनाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited