Ujjain Rape: उज्जैन नाबालिग रेप केस में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, भागने की कोशिश में ऐसे हुआ घायल

उज्जैन नाबालिग रेप केस में ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, बताते हैं उसने भागने की कोशिश की कंक्रीट की दीवार से टकराकर वह नीचे गिर गया और पैर में गंभीर चोट आई है।

उज्जैन नाबालिग रेप केस में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

Ujjain Minor Rape Case Update: उज्जैन नाबालिग रेप केस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, बताते हैं कि आरोपी ऑटो ड्राइवर है, आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की और घायल हो गया है। पुलिस घायल आरोपी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची है। महाकाल थाने के टीआई ने बताया कि आरोपी को जब स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए लेकर गए थे तो मौका देखकर उसने भागने की कोशिश की और कंक्रीट की दीवार से टकराकर वह नीचे गिर गया उसके पैर में गंभीर चोट आई है वहीं आरोपी के अलावा दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी इस दौरान चोट लगी है।

जानकारी के मुताबिक बच्ची की 6 लोगों से अलग-अलग जगह मुलाकात हुई थी इसमें से 4 ऑटो चालक और दो राहगीर थे, तीन ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद एक चौथे ऑटो चालक तक पुलिस पहुंची। जिसने इस पूरी घटना के बाद अपने ऑटो के अंदर के सबूतों से छेड़छाड़ करना पाया गया।

ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की

इतना ही नहीं उसने अपने ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी। उसका फोन भी पिछले 24 घंटे से स्विच ऑफ था, पुलिस ने इस आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो सच्चाई का खुलासा हो गया, जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है।

End Of Feed