MP में झोपड़ी में आग लगने से 3 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को मिलेगी 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
शिवपुरी में शनिवार रात को एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया में आशंका है कि झोपड़ी में अंगीठी के कारण आग लगी। इस हादसे में मृतकों के परिवार को हर मृतक के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सांकेतिक फोटो
House Caught Fire in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग पोतियों की जलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार रात 11:30 बजे हुई।
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: जगदलपुर में मालवाहक वाहन पलटने से भीषण हादसा, 6 लोगोंं की मौत और कई घायल
अंगीठी से आग लगने की आशंका
बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका है कि ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से घर में आग लगी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि हजारी बंजारा (65) और उनकी पोती संध्या (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दूसरी पोती अनुष्का (5) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें - पटना से देवघर का सफर होगा आसान, बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी तेज
अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी सहायता
बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश्य ने बताया कि मृतकों के परिवार को प्रत्येक मृतक के लिए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अंतिम संस्कार के लिए भी सहायता दी जाएगी।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 16 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: हीटवेव की चपेट में यूपी, राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी; दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?

युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर

Delhi : मुंडका में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited