Jabalpur Accident: डॉक्टर की कार ने 6 लोगों को रौंदा, 2 की मौत और 4 लोग घायल
जबलपुर में एक डॉक्टर ने तेज रफ्तार कार से पैदल चल रहे 6 लोगों को रौंद डाला। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई और 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक ने बताया कि घटना के वक्त उसे चक्कर आने और बेहोश होने के कारण यह हादसा हुआ।
जबलपुर रोड एक्सीडेंट
Jabalpur Accident News: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक पेशे से डॉक्टर है।
ये भी पढ़ें - Mumbai Crime: मीरा रोड पर गोली मारकर बिजनेसमैन की हत्या, एक अपराध मामले का गवाह था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे विजय नगर इलाके में हुई। निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि कार संजय पटेल (46) चला रहा था, उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार की टक्कर से दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रवि शंकर दुबे (67) और मुन्नी बाई सेन (61) के रूप में हुई है।
आरोपी ने नशे में होने से किया इनकार
अधिकारी ने बताया कि पटेल ने दावा किया है कि वह हृदय रोगी है और हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ है। उसने दावा किया कि उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया जिससे यह हादसा हुआ। पवार ने चिकित्सक के नशे में होने की बात से इनकार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने छह लोगों को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर से टकरा गई।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Tirupati में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो की मौत
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited