MP में मॉनसून मेहरबान, कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

आज का मौसम मध्य प्रदेश, 18 July 2024 MP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार आज से पूरे एमपी में तेज बारिश होगी। कई जिलों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Rain (1)

एमपी के कई जिलों में होगी भारी बारिश

मुख्य बातें
  • आज से पूरे एमपी में होगी तेज बारिश
  • 2 जिलों में ऑरेंज, 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री के पार

MP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: मध्य प्रदेश में मॉनसून मेहबान बना हुआ है। आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एमपी के 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। आकाशी आफत लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में लोगों को बिजली से बचने और बारिश में बिना जरूरी काम के बाहर जाने से बचने की चेतावनी लोगों के लिए जारी की गई है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली-एनसीआर में बारिश ठन-ठन गोपाल, उमस करेगी हाल-बेहाल; जानें 10 दिन कैसी रहेगी मौसम की चाल

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी। आज बैतूल और आगरमालवा जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - बिहार में सता रही उमस भरी गर्मी, इस दिन से फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, होगी झमाझम बारिश

एमपी में बारिश सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में बारिश का एक्टिव मोड में है और आने वाले दिनों में बारिश की गति और भी ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज रिकॉर्ड किया गया। इस दिन सबसे अधिक तापमान छतरपुर का दर्ज किया गया। यहां पारा 39.4 डिग्री तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 18 July 2024 LIVE: यूपी में बारिश को लेकर आई बुरी खबर, दिल्ली में एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल

बुधवार को इन जिलों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पचमढ़ी में 29.2 मिमी, नर्मदापुरम में 25.6 मिमी, बैतूल में 25.6 मिमी, खरगोन में 16.4 मिमी, धार में 15.5 मिमी, जबलपुर में 8.6 मिमी, सिवनी में 6.8 मिमी, रायसेन में 5.2 मिमी, उज्जैन में 3.6 मिमी, मलाजखंड में 2.4 मिमी, भोपाल में 2.2 मिमी, छिंदवाड़ा में 2.2 मिमी, खंडवा में 2 मिमी, इंदौर में 1.8 मिमी, गुना में 1.8 मिमी और मंडला में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited