MP में मॉनसून मेहरबान, कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

आज का मौसम मध्य प्रदेश, 18 July 2024 MP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार आज से पूरे एमपी में तेज बारिश होगी। कई जिलों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी के कई जिलों में होगी भारी बारिश

मुख्य बातें
  • आज से पूरे एमपी में होगी तेज बारिश
  • 2 जिलों में ऑरेंज, 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री के पार




MP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: मध्य प्रदेश में मॉनसून मेहबान बना हुआ है। आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एमपी के 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। आकाशी आफत लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में लोगों को बिजली से बचने और बारिश में बिना जरूरी काम के बाहर जाने से बचने की चेतावनी लोगों के लिए जारी की गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी। आज बैतूल और आगरमालवा जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी में बारिश सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में बारिश का एक्टिव मोड में है और आने वाले दिनों में बारिश की गति और भी ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज रिकॉर्ड किया गया। इस दिन सबसे अधिक तापमान छतरपुर का दर्ज किया गया। यहां पारा 39.4 डिग्री तक पहुंच गया।

End Of Feed