MP चुनाव के लिए आई AAP की पहली लिस्टः मुरैना समेत इन 10 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें- कहां किसे दिया टिकट
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: दरअसल, इस साल के अंत में होने वाले म.प्र में विस चुनाव होने हैं, जबकि आप प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों की पहली सूची आ गई है। शुक्रवार (आठ सितंबर, 2023) रात जारी की गई इस लिस्ट के जरिए कुल 10 कैंडिडेट्स को टिकट दिए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने भोपाल जिले के दो उम्मीदवारों समेत 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। संबंधित खबरें
पार्टी के आधिकारिक बयान में बताया गया कि पहली लिस्ट में जिन 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं उनमें, सज्जन सिंह परमार, डॉ. रविकांत द्विवेदी, संजय दुबे, सुरेंद्र सिंह तोमर, रमेश उपाध्याय, कोमल डामोर, सरिता पांडे, आई एस मोर्य, अनेंद्र गोविंद मिश्रा 'राजन' और रामजी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।संबंधित खबरें
AAP First List for MP Polls
दरअसल, इस साल के अंत में होने वाले म.प्र में विस चुनाव होने हैं, जबकि आप प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।आप ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के विस चुनाव के लिए भी अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसके जरिए 10 लोगों को टिकट दिए गए। सूची के मुताबिक, दंतेवाड़ा से बालू राम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग और कोरबा से विशाल केलकर को मौका दिया गया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited