MP में वन रक्षक परीक्षा में धांधली, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन; टॉपर कैंडिडेट्स को दिए 100 में से 101 अंक
मध्य प्रदेश वन रक्षक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इंदौर में छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन परीक्षार्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी तक अंक नहीं मिले, उन्होंने इस परीक्षा की टॉपर लिस्ट में स्थान पाया है।
(फाइल फोटो)
इंदौर: मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वन रक्षक परीक्षा के नतीजे आते ही गड़बड़ियों के आरोप लगने लगे हैं। साथ ही विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। इंदौर में तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा में तय कुल 100 में से 101 नंबर तक मिलने के आरोप लगाए हैं। राज्य के महानगर इंदौर में बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन परीक्षार्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी तक अंक नहीं मिले, उन्होंने इस परीक्षा की टॉपर लिस्ट में स्थान पाया है।
पटवारी परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा
प्रदर्शनकारियों में शामिल गोपाल प्रजापति ने बताया कि वन रक्षक और उप निरीक्षक जेल प्रहरी परीक्षा के नतीजे आए हैं। उसमें पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विद्यार्थी को 100 में से 101 से ज्यादा अंक मिले हैं, जो आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ। जिन 10 छात्रों ने टॉप किया है, उनमें दो सतना, चार ग्वालियर और चार भोपाल के हैं। इसी तरह का फर्जीवाड़ा पटवारी परीक्षा में भी हुआ था।
100 में से मिले 101 अंक
उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षार्थियों को राज्य की राजधानी का नाम नहीं पता और वह परीक्षा में टॉप कर जाते हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वन रक्षक परीक्षा के दौरान भारी गड़बड़ी की गई है। एक छात्र को तो 100 में से 101 अंक दिए गए हैं। जबकि, टॉप-10 में शामिल सभी छात्र पूर्व में हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा में 55 से 60 प्रतिशत अंक ही हासिल कर सके थे।
प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मामले में जांच की मांग की। छात्रों का कहना है कि अगर इसी तरह से सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा किया जाएगा तो छात्रों के भविष्य का क्या होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने इस फर्जीवाड़े को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो वे लगातार धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Delhi Hit And Run: नाबालिग ने दौड़ाई कार, कई लोगों को मारी टक्कर; एक की हालत गंभीर
आज का मौसम, 16 December 2024 IMD Winter Weather Forecast HIGHLIGHT: दिल्ली में गिरा तापमान, यूपी-राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Noida में ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़, पांच शातिर गिरफ्तार; लाखों का माल बरामद
Ranchi: परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; इलाके में निषेधाज्ञा लागू
Kanpur Ring Road: 93 किमी. रिंग रोड से घिरेगा कानपुर, कनेक्ट होंगे सभी Highway; किसानों की हो गई चांदी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited