MP में दर्दनाक घटना, समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, तो महिला ने ठेले पर बच्चे को दिया जन्म; मासूम की मौत
Madhya Pradesh: एमपी के सीधी में एंबुलेंस समय पर न मिलने पर ठेले पर ही बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद मासूम की मौत होई। अस्पताल ले जान के बाद ही पता चला की बच्चे की मौत 24 घंटे पहले गर्भ में ही हो चुकी थी। आइए जानें क्या हा पूरा मामला-
एमपी में महिला ने ठेले पर बच्चे को दिया जन्म (प्रतीकात्मक फोटो)
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंच पाने पर एक महिला ने बच्चे को एक ठेले पर जन्म दिया। इस घटना के बाद प्राधिकारियों ने कुछ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि उर्मिला रजक (26) को शुक्रवार रात को प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद महिला के परिजन उसे ठेले पर अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।
समय पर नहीं मिली एंबुलेंस
सिविल सर्जन दीपरानी इसरानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अस्पताल पहुंचते ही कर्मचारियों ने महिला की स्वास्थ्य जांच की। बच्चे की मौत 24 घंटे पहले ही गर्भ में ही हो गई थी। परिवार एक संकरी गली में रहता है और उन्हें एम्बुलेंस के लिए मुख्य सड़क पर आना पड़ा, हालांकि एंबुलेंस देर से पहुंची थी। जिला प्रशासन का एंबुलेंस बुकिंग संबंधी प्रणाली पर कोई सीधा नियंत्रण नहीं है।’’
ये भी जानें-Chhath 2024: भोपाल स्टेशन पर छठ यात्रियों का हुजूम, भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती
करीब 25 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची
अतिरिक्त जिलाधिकारी अंशुमान राज ने बताया, “हमने चिकित्सकों और एंबुलेंस चालक से बात की है। महिला के परिवार द्वारा केंद्रीकृत कॉल सेंटर पर कॉल करने के करीब 25 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Chhath 2024: भोपाल स्टेशन पर छठ यात्रियों का हुजूम, भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती
नोएडा के रेस्टोरेंट में पति ने किया पत्नी पर चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार
Live Aaj Mausam Ka AQI 05 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, 300 के पार AQI; जानें अन्य शहरों में पॉल्यूशन की स्थिति
आज का मौसम, 05 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में सर्द हुई रातें, ठिठुरन वाली सर्दी की शुरुआत, तमिलनाडु और केरल में बारिश का दौर जारी
Breaking News: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को बताया संवैधानिक, हाई कोर्ट का फैसला पलटा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited