'अम्मा का पक्का घर बनेगा', सीएम शिवराज ने बूढ़ी महिला को लगा लिया गले, आपको भी भावुक कर देगा ये Video

सीएम शिवराज जनदर्शन के लिए रोड शो के दौरान ऐसा नजारा सामने आया जो बेहद भावुक करने वाला है, यहां एक बूढ़ी अम्मा फूलों की माला लिए मुख्यमंत्री के स्वागत करने के लिए खड़ी थीं।

सीएम शिवराज विकास पर्व के अंर्तगत सिवनी पहुंचे, इस दौरान बेहद भावुक नजारा देखने को मिला, जब सीएम शिवराज जनदर्शन के लिए रोड शो करते हुए एक बस्ती से गुजरे तो सड़क किनारे झोपड़ी में रह रही अम्मा फूलों की माला लिए बेटे समान मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं, शिवराज भी अम्मा को देख भावुक हो गए और अम्मा को गले से लगा लिया, झोपड़ी को देखकर बोले अम्मा का पक्का घर बनेगा और तुरंत अधिकारी को बुलाकर आदेश दिया।

जन दर्शन के दौरान रथ से अचानक उतर कर मुख्यमंत्री चौहान पहुंचे सड़क किनारे बनी झुग्गी में उनके स्वागत के लिए खड़ी बुजुर्ग महिला सोनवती ने झुग्गी में सीएम शिवराज का स्वागत किया, सीएम शिवराज ने उन्हे भावना पूर्ण गले लगाया और कलेक्टर को उन्हे पट्टा देने और फिर मकान स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

End Of Feed