VIDEO: मध्य प्रदेश के भिंड में अपाचे हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, खेत में उतरा, देखने उमड़े लोग

भिंड के एक गांव के एक खेत में अपाचे हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई है। इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।

अपाचे हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

Apache Helicopter Precautionary Landing: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी ने बताया कि भिंड के एक गांव के एक खेत में अपाचे हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई। सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है, पायलट और क्रू सुरक्षित हैं।

चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed