होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब बचे हैं सिर्फ 24 चीते

कुनो नेशनल पार्क में पवन नाम के चीते की मौत हो गई है। चीते की मौत डूबने के कारण बताई जा रही है। अब तक कई चीतों की मौत हो चुकी है।

Namibian male cheetahNamibian male cheetahNamibian male cheetah

मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में पवन नामक नामीबियाई चीते की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • कुनो नेशनल पार्क में चीते की मौत
  • डूबने से चीते की मौत
  • अब बचे हैं सिर्फ 12 व्यस्क चीते

मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पवन नामक नामीबियाई चीते की मौत हो गई है। करीब से निरीक्षण करने पर पता चला कि चीते के शव का अगला आधा हिस्सा, जिसमें सिर भी शामिल है, पानी के अंदर था। बयान के अनुसार, शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई। कुनो नेशनल पार्क में अब 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Kuno National Park: बुरी खबर! कूनो में मादा चीता गामिनी के एक चीता शावक की मौत, सामने आई ये वजह- Video

डूबने से चीते की मौत

मंगलवार को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता पवन मृत पाया गया। नर चीते की मौत का प्रारंभिक कारण डूबना प्रतीत होता है। उसका शरीर आंशिक रूप से पानी में डूबा हुआ पाया गया, जिस पर कोई बाहरी चोट नहीं थी।

End Of Feed