मध्य प्रदेश के दमोह में ऑटो और ट्रक की टक्कर, 7 लोगों की मौत; गांव में पसरा मातम
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दमोह में कटनी स्टेट हाईवे पर मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की जहां मौत हो गई वहीं तीन लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है-
एमपी के दमोह में ऑटो और ट्रक की टक्कर
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ। जहां दमोह देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक और सवारी ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑटो में सवार कौन लोग थे इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
घायलों के इलाज के लिए किए गए इंतजाम
जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के द्वारा घायल लोगों के लिए इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जिसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए। एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और घायलों का इलाज शुरू हो सके।
क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया
आज दोपहर जैसे ही इस हादसे की जानकारी लगी तत्काल ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां 7 लोगों को मृत घोषित किया गया है।
गंभीर मरीजों को जबलपुर रेफर किया गया
अभी तीन की स्थिति गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृत और घायलों की किसी भी प्रकार की सिनाख्त्त नहीं हो पाई है। एसपी ने बताया कि चुकी ऑटो लोकल का ही रजिस्टर्ड है इसलिए आसपास के ही लोग होंगे जो आटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। सबसे पहले प्राथमिकता है कि घायलों का इलाज तत्काल शुरू किया जा सके ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited