हाथरस हादसे के बाद प. धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ी टेंशन, बागेश्वर धाम को लेकर लिया बड़ा फैसला

यूपी के हाथरस भगदड़ हादसे में 116 की मौतों से सबक लेते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने 4 जुलाई को अपने धाम में भक्तों को आने से मना किया है।

प. धीरेंद्र शास्त्री की अपील

मुख्य बिंदु
  • हाथरस की घटना से डरे बाबा बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री
  • अपने जन्मदिन पर भक्तों को धाम आने से रोका
  • अनहोकी की आशंका के चलते वीडियो जारी कर की अपील
  • गुरु पूर्णिमा पर भक्तों को धाम आने का दिया आमंत्रण
Baba Bageshwar Dham: हाथरस की घटना से सबक लेते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने की कहा कि भक्त उनके (धीरेंद्र शास्त्री) के जन्मदिन के अवसर पर 4 जुलाई को धाम न आएं। बाबा ने कहा आप (भक्त) घर पर ही जन्मदिन का उत्सव मनाएं। आगे कहा कि धाम में सुरक्षा समेत अन्य पुख्ता इंतजाम हैं, फिर भी उनके अनुयायी घर पर ही रहें।
End Of Feed