Video: विराट की तरह बैटिंग और बुमराह जैसी बॉलिंग! बागेश्वर धाम बाबा का ये रूप देखा क्या?
बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है। जब भी समय मिलता है वह क्रिकेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हाथ आजमाते हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नेट में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खूब लगाए चौके-छक्के
क्रिकेट तो भारत की नस-नस में बहता है। क्रिकेट को हमारे देश में धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा तक मिल जाता है। क्रिकेट के लिए तमाम हस्तियों का प्रेम भी अक्सर सामने आता रहता है। अब बाबा बागेश्वर धाम वाले मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रिकेट प्रेम सामने आया है। प्रैक्टिस नेट पर गेंदबाजी करते हुए और बल्लेबाजी करते हुए उनका वीडियो आपने देखा क्या?
ऐसा नहीं है कि बाबा का क्रिकेट प्रेम बिल्कुल नया-नया है। बल्कि बाबा का क्रिकेट के लिए प्रेम पहले भी छलकता रहा। क्रिकेट खेलते हुए बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो शायद आपने पहले नहीं देखा होगा। आज हम उनका वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वह नेट्स पर विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी अभ्यास करते और बुमराह की तरह गेंदबाजी करते दिख रहे हैं।
बागेश्वर धाम वाले बाबा का यह वीडियो मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले का है। यहां बिजावार विधायक राजेश बबलू शुक्ला के साथ बाबा बागेश्वर ने क्रिकेट खेला। बाबा बागेश्वर ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी जमकर हाथ आजमाए। बाबा ने विधायक को दो बार किया कैच आउट कराया। यही नहीं उन्होंने विधायक की गेंद पर छक्के भी जड़े।
वीडियो में विधायक बबलू शुक्ला बागेश्वर धाम सरकार की गेंद पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आए। बागेश्वर बाबा जब फ्री होते हैं तो वह क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं। कई बार भारतीय क्रिकेटर जब बागेश्वर धाम पहुंचते हैं, तो उनके साथ भी बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट खेलने का मौका नहीं गंवाते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited