Video: विराट की तरह बैटिंग और बुमराह जैसी बॉलिंग! बागेश्वर धाम बाबा का ये रूप देखा क्या?

बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है। जब भी समय मिलता है वह क्रिकेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में हाथ आजमाते हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नेट में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खूब लगाए चौके-छक्के

क्रिकेट तो भारत की नस-नस में बहता है। क्रिकेट को हमारे देश में धर्म की तरह माना जाता है। क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा तक मिल जाता है। क्रिकेट के लिए तमाम हस्तियों का प्रेम भी अक्सर सामने आता रहता है। अब बाबा बागेश्वर धाम वाले मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रिकेट प्रेम सामने आया है। प्रैक्टिस नेट पर गेंदबाजी करते हुए और बल्लेबाजी करते हुए उनका वीडियो आपने देखा क्या?

ऐसा नहीं है कि बाबा का क्रिकेट प्रेम बिल्कुल नया-नया है। बल्कि बाबा का क्रिकेट के लिए प्रेम पहले भी छलकता रहा। क्रिकेट खेलते हुए बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो शायद आपने पहले नहीं देखा होगा। आज हम उनका वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वह नेट्स पर विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी अभ्यास करते और बुमराह की तरह गेंदबाजी करते दिख रहे हैं।

बागेश्वर धाम वाले बाबा का यह वीडियो मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले का है। यहां बिजावार विधायक राजेश बबलू शुक्ला के साथ बाबा बागेश्वर ने क्रिकेट खेला। बाबा बागेश्वर ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी जमकर हाथ आजमाए। बाबा ने विधायक को दो बार किया कैच आउट कराया। यही नहीं उन्होंने विधायक की गेंद पर छक्के भी जड़े।

End Of Feed