MP News: मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर लगेगा प्रतिबंध, खुले में मांस की बिक्री होगी बंद; CM मोहन यादव ने दिया अपना पहला आदेश
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया हैं। आदेश के अनुसार, उड़नदस्ते द्वारा नियमित ऐसे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जहां पर लाउडस्पीकर का प्रयोग होता है।
सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया ।
MP News: कुर्सी संभालने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना पहला आदेश जारी कर दिया हैं। आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश में धर्म गुरुओं से समन्वय स्थापित करके लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नियम के विरुद्ध चल रहे सारे लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे। प्रदेश में बिना अनुमति लाउडस्पीकर चलाना प्रतिबंधित होगा। इसके लिए उड़नदस्ते का गठन भी किया जा रहा है। 3 दिन के अंदर सभी उड़नदस्ते रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। आदेश के अनुसार, ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची भी तैयार की जाएगी जहां पर सरकारी नियमों की अवहेलना होगी।
खुले में मांस की बिक्री पर सरकार लाएगी नियम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है, ''आज हमने पहली कैबिनेट बैठक में कई चर्चाएं की हैं। हमने आज कैबिनेट बैठक में खुले में मांस की बिक्री का मुद्दा उठाया है और इसके लिए नियम लाने का प्रस्ताव रखा है।
इससे पहले, भाजपा विधायक दल के नेता और उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 58 वर्षीय नेता को राज्य की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और यादव के पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। शपथ ग्रहण करने के बाद मोहन यादव ने मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मुख्य सचिव वीरा राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited