Bangalore PG Murder: गर्ल हॉस्टल में आरोपी ने क्यों की थी कृति की हत्या? गिरफ्तारी के बाद सामने आई बड़ी वजह

बेंगलुरु के पीजी में कृर्ति कुमारी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु लेकर आएगी। जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी शुक्रवार को सामने आ चुका है।

arrested

भोपाल से आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

Bangalore PG Murder: बेंगलुरु में 23 जुलाई को एक PG में 24 वर्षीय कृति कुमारी की हत्या के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को बेंगलुरु लाया जाएगा और हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी। युवती की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। जिसमें युवती पर आरोपी कई बार चाकू से हमले करता हुआ दिख रहा है। इस दिलदहला देने वाले वीडियो को देख कर सभी दंग रह गए।

ये भी पढ़ें - Navi Mumbai News: नवी मुंबई में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे 2 लोग; राहत बचाव कार्य जारी

कृति की हत्या की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अभिषेक और कृति की दोस्त रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में उसकी गर्लफेंड ने अभिषेक से ब्रेकअप कर लिया, जिसमें कृति ने उसकी मदद की। कृति ने अपनी दोस्त को नए पीजी हॉस्टल में शिफ्ट कराने में मदद की। जिसके बाद दोनों युवतियों ने अभिषेक का फोन उठाना बंद कर दिया। कृति का अपनी दोस्त को मदद करना अभिषेक को पसंद नहीं आया, इस वजह से वह कृति से नाराज हो गया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह को लेकर आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें - उत्तरकाशी में बादल फटने से आई बाढ़, 105 लोगों को किया गया रेस्क्यू, संपत्तियों को भारी नुकसान

आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा बेंगलुरु

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे मध्य प्रदेश से पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु लाया जा रहा है। हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमें अभी तक इसका पता नहीं है। उसे यहां लाना होगा और फिर हमें उसकी पुलिस हिरासत लेनी होगी और गहन जांच और पूछताछ करनी होगी, उसके बाद ही आगे की जानकारी साझा की जा सकती है।"

ये भी पढ़ें - Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में पांच दिन तक स्कूल बंद, जिला प्रशासन ने दिया आदेश

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आया वीडियो

इस खौफनाक घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। पुलिस के अनुसार, अभिषेक पीजी में घुसा और बिहार की निवासी कृति कुमारी की हत्या कर दी। कृति कुमारी एक अन्य युवती के साथ रह रही थी। वीडियो में, व्यक्ति एक पॉलीथीन बैग पकड़े हुए पीजी के गलियारे में जाता हुआ दिखाई देता है। फिर वह दरवाजा खटखटाता है और बाद में एक युवती को बाहर खींचता है। युवती हमले का विरोध करती है लेकिन हमलावर शीघ्र ही उस पर काबू कर लेता है और उसका गला रेंतकर भाग जाता है। आवाज सुनकर इमारत में मौजूद अन्य युवती मौके पर पहुंचती हैं, लेकिन उसे बचा नही पाती हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कृति कुमारी शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी।

इनपुट-भाख

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited