Bangalore PG Murder: गर्ल हॉस्टल में आरोपी ने क्यों की थी कृति की हत्या? गिरफ्तारी के बाद सामने आई बड़ी वजह

बेंगलुरु के पीजी में कृर्ति कुमारी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु लेकर आएगी। जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी शुक्रवार को सामने आ चुका है।

भोपाल से आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

Bangalore PG Murder: बेंगलुरु में 23 जुलाई को एक PG में 24 वर्षीय कृति कुमारी की हत्या के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को बेंगलुरु लाया जाएगा और हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी। युवती की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। जिसमें युवती पर आरोपी कई बार चाकू से हमले करता हुआ दिख रहा है। इस दिलदहला देने वाले वीडियो को देख कर सभी दंग रह गए।

कृति की हत्या की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अभिषेक और कृति की दोस्त रिलेशनशिप में थे। लेकिन बाद में उसकी गर्लफेंड ने अभिषेक से ब्रेकअप कर लिया, जिसमें कृति ने उसकी मदद की। कृति ने अपनी दोस्त को नए पीजी हॉस्टल में शिफ्ट कराने में मदद की। जिसके बाद दोनों युवतियों ने अभिषेक का फोन उठाना बंद कर दिया। कृति का अपनी दोस्त को मदद करना अभिषेक को पसंद नहीं आया, इस वजह से वह कृति से नाराज हो गया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह को लेकर आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

End Of Feed