Best Places to Visit for Street Food in Bhopal: देखने जा रहे हैं रिपब्लिक डे, यहां जरूर खाएं ये फूड्स

Best Street Food in Bhopal: लेक सिटी के कई पुराने इलाकों में आपको मिलेंगे पारंपरिक शाही स्वाद वाले पकवान। वहीं भोपाली पान का भी एक खास स्वाद है। चौक बाजार इलाका शॉपिंग के लिए सबसे बढ़िया है, जहां आपको वाजिब दामों में बहुत कुछ खरीदने को मिलेगा। इसके अलवा यहां के इतवारा रोड़ पर अनूठी खुशबू वाला नाश्ता पोहा- जलबी चखने को मिलेगी।

रिपब्लिक डे पर भोपाल में इन खास जगहों पर करें स्ट्रीट फूड एन्जाॅय (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कोहेफजा में कस्टर्ड में भीगी ब्रेड वाली मिठाई का स्वाद है लाजवाब
  • भोपाली पोहे के साथ रसभरी जलेबी कर देगीआपकी मॉर्निंग गुड
  • 10 नबंर इलाके में मिलेगा टमाटर, स्वीट कॉर्न और मंचूरियन सूप


Best Street Food in Bhopal: लेक सिटी भोपाल जिसे लखनऊ के बाद अपनी खास तहजीब व नबावी रवायतों की खास पहचान वाला शहर माना जाता है। यहां रजवाड़ी व नवाबी रियाया के वक्त खास शैली में बनीं इमारते महल व मंदिर मकबरे आदि तो हैं ही। इसके अलावा इस शहर को यहां परंपरागत रजवाड़ी खास पकवानों के लिए भी जाना जाता है।

संबंधित खबरें

इस बार अगर आप 26 जनवरी पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे लेक सिटी में स्ट्रीट फूड की वो खास प्लेस जहां आपको लजीज पकवानों सहित चाट खाने का मौका मिलेगा। जिसके चलते आपके रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाएगा।

संबंधित खबरें

यहां का पोहा जलेबी है लाजवाबठंडी सुबह के वक्त अगर आपका हल्के गर्मा-गर्म नाश्ते का मूड है तो भोपाल में इतवारा रोड पर जामा मस्जिद के निकट पोहे की खुशबू मदहोश कर देगी। भोपाल में ताजा गर्म मसालेदार भोपाली पोहा कुरकुरे सेव से गार्निश की हुई रसभरी जलेबी के साथ आपकी मॉर्निंग गुड कर देगा। अभी सर्दियां अपने पूरे परवान पर हैं, ऐसे में सर्द शाम को कुछ गरम पीने का मन हो तो इसके लिए लेक सिटी में 10 नबंर इलाके में आपको बेहद खास स्वाद वाले 3 प्रकार का टमाटर, स्वीट कॉर्न और मंचूरियन सूप मिलेगा। जिसे पीने के बाद आपको एक अच्छा स्वाद मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed