Best Places to Visit in Bhopal 2023: मांडू उत्सव 7 जनवरी से, पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून सहित ये होंगे एडवेंचर, पढ़ें पूरी खबर
Best Places to Visit in Bhopal 2023: मांडू में 7 जनवरी से मांडू उत्सव शुरू होगा जो कि 11 जनवरी तक चलेगा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड इसका आयोजन कर रहा है। इस दौरान टूरिस्ट्स को एडवेंचर के तौर पर हॉट एयर बैलून, सिंगिंग, साइकिलिंग, ट्रैकिंग व योगा समेत कई एक्टिविटी में शामिल होने का मौका मिलेगा।
7 जनवरी से शुरू होगा मांडू उत्सव (सांकेतिक तस्वीर)
- 7 जनवरी से 11 जनवरी तक मांडू उत्सव चलेगा
- मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड कर रहा इसका आयोजन
- यहां का अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य करता है पर्यटकों को आकर्षित
बता दें कि, प्राकृतिक सौंदर्य का बेहद खूबसूरत इलाका यहां की ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी मशहूर है। अब ये शहर एडवेंचर एक्टिविटी समेत कल्चरल इवेंट्स के लिए रेडी है। मध्य प्रदेश टूरिस्ट बोर्ड की ओर से प्रदेश की कला, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने सहित युवाओं में टूरिस्ट अवेयरनेस को लेकर चौथा मांडू उत्सव शुरू किया जा रहा है। यहां पर 90 दिन तक टेंट सिटी एवं रोमांचक एक्टिविटी भी होगी। वहीं सैलानी लाइव म्यूजिक कंसर्ट सहित एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिलिंग, ट्रैकिंग व ग्रामीण पर्यटन का लुत्फ ले सकेंगे।
एमपी के बड़े इवेंट्स में एक
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला के मुताबिक, मांडू उत्सव एमपी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। इसमें कल्चरल एक्टिविटी के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन होता है। यहां आने वाले सैलानियों को इस दौरान क्यूरेटेड टूर, साइकिल टूर, पारंपरिक लोक कलाएं, फोटो प्रतियोगिताएं, योग, पाककला, कला और शिल्प, म्यूजिक कंसर्ट व लोकल फूड आदि को एंजॉय करने का मौका मिलता है। वहीं सैलानी हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमान से यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकेंगे। यहां सभी के लिए कुछ ना कुछ खास होगा। प्रमुख सचिव के मुताबिक, आयोजन के दौरान हॉट एयर बैलून राइड, लाइव म्यूजिक कंसर्ट, लाइट एंड साउंड शो, हेरिटेज वॉक, साइकिलिंग, साहसिक खेल एवं गतिविधियां, कलां एवं संस्कृति प्रदर्शनी, रूरल एरिया वॉक, योगा एंड मेडिटेशन, लोकल आर्टिस्ट्स की ओर से ट्रेडिशनल डांस एंड म्यूजिक की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बता दें कि, मांडू को मध्य प्रदेश में फन एंड इंजॉय का इलाका माना जाता है, यहां पर वर्षभर सैलानियों की आवाजाही रहती है। यहां का अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य व ग्रामीण परिवेश पर्यटकों को आकर्षित करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited