Bhopal: श्री जी के दर पर बसंत पंचमी की तैयारी जोरों पर, गुलाल और फूलों से होती खास पूजा

Best Places to Visit in Bhopal : लखेरापुरा स्थित श्रीनाथजी के दरबार में फागोत्सव का आगाज बसंत पंचमी पर 26 जनवरी से होगा। मंदिर में बृज के जैसे फूलों की होली समेेज कई उत्सव होंगे, जिनका सिलसिला लगातार बढेगा। बता दें कि, ये सभी उत्सव लगातार 40 दिन चलेंगे। इस दौरान राधा व कान्हा के भजनों की धुन पर अबीर और गुलाल उड़ेगा।

भोपाल में श्री जी के दरबार में मनाई जाएगी बसंत पंचमी, भव्य होगा आयोजन

मुख्य बातें
  • श्रीनाथजी के दरबार में फागोत्सव का आगाज बसंत पंचमी पर
  • बसंत पंचमी पर ही ठाकुरजी की पोषाक भी बदली जाएंगी
  • होली तक ठाकुर जी को गुझिया व कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा

Best Places to Visit in Bhopal : राजधानी भोपाल में पुष्टिमार्ग संप्रदाय के लखेरापुरा स्थित श्रीनाथजी के दरबार में फागोत्सव का आगाज बसंत पंचमी पर 26 जनवरी से होगा। मंदिर में बृज के जैसे फूलों की होली समेेज कई उत्सव होंगे, जिनका सिलसिला लगातार बढेगा। बता दें कि, ये सभी उत्सव लगातार 40 दिन चलेंगे। इस दौरान राधा व कान्हा के भजनों की धुन पर अबीर और गुलाल उड़ेगा।

संबंधित खबरें

वहीं श्रीकृष्ण के होली की कथाओं पर आधारित झांकियां सजाई सजेंगी और फागोत्सव गान व नृत्य भी होंगे। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक बसंत पंचमी पर ही ठाकुरजी की पोषाक भी बदली जाएंगी। इस दौरान उन्हें सूती समेत रंग-बिरंगे रेशमी वस्त्र धारण कराए जाएंगे। इस मौके पर उनके भोग में भी बदलाव होगा। गौरतलब है कि, फिलहाल ठंड के मौसम में ठाकुरजी को तिल से बनें व्यंजनों सहित कई नाना प्रकार के गर्म पकवानों का भोग लगाया जा रहा है। बसंत पंचमी के बाद से लेकर होली के करीब आने तक ठाकुर जी को गुझिया और कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा।

संबंधित खबरें

होरी खेलन पधारो वृंदावन में

संबंधित खबरें
End Of Feed