Best Places to Visit in Bhopal : अगर विंटर वेकेशन में घूमने का बना रहे हैं प्लान , लेक ऑफ सिटी भोपाल जरूर जाएं, ये हैं यहां के 7 वेंडर

Best Places to Visit in Bhopal : लेक सिटी के नाम से मशहूर भोपाल शहर में मौजूद कई तालाब टूरिस्टों के बीच लोकप्रिय हैं। भोपाल शहर में अपने गौरवशाली अतीत को समेटे कई प्राचीन इमारतें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इस बार अगर आप विंटर वेकेशन में भोपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये हैं, भोपाल के टॉप 7 टूरिस्ट स्पॉट, जहां आर्ट से लेकर झीलों तक सब कुछ है बेहद खास। आप भी इन जगहों को अपनी ट्रिप में शामिल कर सकते हैं।

भोपाल आएं तो ये 7 स्पॉट जरूर देखें।

मुख्य बातें
  • शहर में मौजूद कई तालाब टूरिस्टों के बीच हैं लोकप्रिय
  • कई प्राचीन इमारतें पर्यटकों को अपनी ओर करती हैं आकर्षित
  • विश्व धरोहर में शामिल हैं भीमटेक की गुफाएं

Best Places to Visit Near Bhopal : भोपाल शहर मध्यप्रदेश की राजधानी है। लेक सिटी के नाम से मशहूर इस शहर में मौजूद कई तालाब टूरिस्टों के बीच लोकप्रिय हैं। भोपाल शहर में अपने गौरवशाली अतीत को समेटे कई प्राचीन इमारतें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

संबंधित खबरें

इस बार अगर आप भी विंटर वेकेशन में भोपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले यहां की बेहद खास और खूबसूरत जगहों के बारे में जान लें। वैसे तो भोपाल में घूमने के लिए कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस हैं, मगर हम आपको बताने जा रहे हैं भोपाल के टॉप 7 टूरिस्ट स्पॉट, जहां आर्ट से लेकर झीलों तक सब कुछ हैं बेहद खास। आप भी इन जगहों को अपनी ट्रिप में शामिल कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

भोपाल की शान बड़ा तालाब

भोपाल की सबसे खास जगहों में से एक है ऊपरी झील, जिसे यहां के लोग बड़ा तालाब भी कहते हैं। राजा भोज द्वारा बनवाई गई इस झील को इंसानों की ओर से बनाई गई सबसे पुरानी झील बताया जाता है। इसके पास कमला पार्क नाम से एक बड़ा बगीचा भी है, जो इस झील की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आप बड़ा तालाब में नावं में बैठने का मजा भी ले सकते हैं। बता दें कि इस झील को देखने के लिए पर्यटक साल भर आते रहते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed