Best Places to Visit Near Bhopal: भोपाल के आस पास के ये शानदार टूरिस्ट प्लेस आपके हॉलीडे को बना देंगे हैप्पी
Best Places to Visit Near Bhopal: अगर इस बार आप क्रिसमस व नए साल के जश्न को लेकर हॉलीडे प्लान कर रहे हैं तो भोपाल के इन 5 बेहतरीन पर्यटक स्थलों को अपनी यात्रा में शामिल करें। जहां आपको धार्मिक आस्था के साथ - साथ एडवेंचर व जंगल जीवन की झलक मिलेगी। जो आपकी ट्रिप को यादगार लम्हों में बदल देगी। भोपाल के नजदीक एडवेंचर से भरा पर्यटक स्थल है गांव मड़ई। सतपुड़ा की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों से लबरेज इस इलाके के शांत वातावरण में गूंजती है मड़ई के टाइगर रिजर्व में बाघों की दहाड़।
भोपाल के पास 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है उज्जैन के बाबा महाकाल
- बेहद खूबसूरत शहर इंदौर है एमपी की इकॉनोमी कैपिटल
- शिप्रा के तट पर बसी है बाबा महाकाल की उज्जैन नगरी
- मड़ई के जंगलों में देखें बाघों की अठखेलियां
यहां आपको धार्मिक आस्था के साथ - साथ एडवेंचर व जंगल जीवन की झलक मिलेगी। जो आपकी ट्रिप को यादगार लम्हों में बदल देगी। तो फिर देर किस बात की बनाइए प्लान और आइए भोपाल। आप भी जान लीजिए भोपाल के नजदीक के ये 5 मनमोहक टूरिस्ट प्लेस।
गांव मड़ई के जंगलों में देखें बाघों की अठखेलियां - भोपाल से दूरी 128 किमीभोपाल के नजदीक एडवेंचर से भरा पर्यटक स्थल है गांव मड़ई। सतपुड़ा की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों से लबरेज इस इलाके के शांत वातावरण में गूंजती है मड़ई के टाइगर रिजर्व में बाघों की दहाड़। अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो यहां मिलेगा देनवा नदी पर ट्रेक, नेचर वॉक, कैंपिंग और बोटिंग जो कि आपकी यात्रा को रोमांच से भर देगी। यहां आप अद्भुत सनसेट को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। प्रकृति ने यहां जमकर सुंदरता लुटाई है, जिसमें जंगल की हरियाली और ताजी हवाएं सांसों को एक अलग ही सुकून देती है।
उज्जैन यहां साक्षात बसते हैं बाबा महाकाल - भोपाल से दूरी 190 किमीमोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तट पर साक्षात बसते हैं उज्जैयिनी के राजा बाबा महाकाल। यहां हर 12 साल बाद सिंहस्थ कुंभ का मेला भी लगता है। पूरे भारत के 12 में से एक ज्योतिर्लिंग मंदिर यहां है। बता दें कि, यहां पर पूरे देश में यहीं पर काल भैरव की एकमात्र प्रतिमा है जो सुरापान करती है। उज्जैन के पौराणिक महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा ने यहीं पर महर्षि संदीपनी से शिक्षा ली थी। इसके अलावा यहां पर राजा विक्रमादित्य की कुल देवी मां हरसिद्धि का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां आने के लिए सबसे नजदीकी 55 किमी की दूरी पर एयरपोर्ट इंदौर है।
एमपी की आर्थिक नगरी है इंदौर - भोपाल से दूरी 194 किमीपूरे भारत में अपनी स्वच्छता के लिए जाने जाना वाला शहर इंदौर को मिनी मुबंई भी कहा जाता है। यहां पर पर्यटन के लिहाज से घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह हैं। इंदौर को एमपी की आर्थिक राजधानी भी कहते हैं। इसका रजवाड़ी इतिहास काफी सृमद्धशाली रहा है। इंदौर के पोहे पूरे भारत में फेमस हैं। यहां पर देश का एकमात्र खजराना का गणेश मंदिर है, जहां गणपति अपने पूरे परिवार के साथ विराजित हैं। इसके अलावा यहां लाल बाग पैलेस और राजवाड़ा देखने लायक टूरिस्ट प्लेस हैं। इंदौर में एयरपोर्ट भी है।
रॉक कट गुफाओं को सहेजे है उदयगिरि - भोपाल से दूरी 57 किमीभोपाल के नजदीक में सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थल है उदयगिरि। पुरात्तव के महत्व वाले इस टूरिस्ट प्लेस को रॉक कट गुफाओं के लिए जाना जाता है। गुफाओं में दीवारों पर अद्भुत चित्र बनें हैं। यहां की एक खासियत ये भी है कि, यहां पर अति प्राचीन मंदिर आज भी मौजूद हैं। यह मध्यप्रदेश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भेपाल है।
अद्भुत है होशंगाबाद का दिव्यांग पार्क- भोपाल से दूरी 80 किमीनर्मदा नदी के तट पर बसा होशंगाबाद शहर भोपाल के नजदीक शीर्ष टूरिस्ट प्लेसों में से एक है। इस शहर में नर्मदा नदी पर बनें घाट ही इसकी पहचान है। इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल जीवन की बेजोड़ झलक देखने को मिलती है। यहां स्थित दिव्यांग अनुभूति पार्क देखते ही बनता है। आप यहां पर प्राचीन चट्टानों के अवशेषों के अलावा आदमगढ़ हिल्स पर जाकर अपनी यात्रा को रोमांचकारी बना सकते हैं। ये इलाका कभी मालवा के शासकों की पहचान रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited