Best Places to Visit Near Bhopal: भोपाल के आस पास के ये शानदार टूरिस्ट प्लेस आपके हॉलीडे को बना देंगे हैप्पी

Best Places to Visit Near Bhopal: अगर इस बार आप क्रिसमस व नए साल के जश्न को लेकर हॉलीडे प्लान कर रहे हैं तो भोपाल के इन 5 बेहतरीन पर्यटक स्थलों को अपनी यात्रा में शामिल करें। जहां आपको धार्मिक आस्था के साथ - साथ एडवेंचर व जंगल जीवन की झलक मिलेगी। जो आपकी ट्रिप को यादगार लम्हों में बदल देगी। भोपाल के नजदीक एडवेंचर से भरा पर्यटक स्थल है गांव मड़ई। सतपुड़ा की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों से लबरेज इस इलाके के शांत वातावरण में गूंजती है मड़ई के टाइगर रिजर्व में बाघों की दहाड़।

भोपाल के पास 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है उज्जैन के बाबा महाकाल

मुख्य बातें
  • बेहद खूबसूरत शहर इंदौर है एमपी की इकॉनोमी कैपिटल
  • शिप्रा के तट पर बसी है बाबा महाकाल की उज्जैन नगरी
  • मड़ई के जंगलों में देखें बाघों की अठखेलियां

Best Places to Visit Near Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपनेे चारों ओर कई खूबसूरत नजारे समेटे हुए है। कभी नवाबों का शहर रहे भोपाल के नजदीक दो ज्योर्तिलिंग भी है। वहीं रजवाड़ी वक्त की गवाही देता अतुल्नीय इंदौर शहर। अगर इस बार आप क्रिसमस व नए साल के जश्न को लेकर हॉलीडे प्लान कर रहे हैं तो भोपाल के इन 5 बेहतरीन पर्यटक स्थलों को अपनी यात्रा में शामिल करें।

संबंधित खबरें

यहां आपको धार्मिक आस्था के साथ - साथ एडवेंचर व जंगल जीवन की झलक मिलेगी। जो आपकी ट्रिप को यादगार लम्हों में बदल देगी। तो फिर देर किस बात की बनाइए प्लान और आइए भोपाल। आप भी जान लीजिए भोपाल के नजदीक के ये 5 मनमोहक टूरिस्ट प्लेस।

संबंधित खबरें

गांव मड़ई के जंगलों में देखें बाघों की अठखेलियां - भोपाल से दूरी 128 किमीभोपाल के नजदीक एडवेंचर से भरा पर्यटक स्थल है गांव मड़ई। सतपुड़ा की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों से लबरेज इस इलाके के शांत वातावरण में गूंजती है मड़ई के टाइगर रिजर्व में बाघों की दहाड़। अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो यहां मिलेगा देनवा नदी पर ट्रेक, नेचर वॉक, कैंपिंग और बोटिंग जो कि आपकी यात्रा को रोमांच से भर देगी। यहां आप अद्भुत सनसेट को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। प्रकृति ने यहां जमकर सुंदरता लुटाई है, जिसमें जंगल की हरियाली और ताजी हवाएं सांसों को एक अलग ही सुकून देती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed