भोपाल : सावधान ! सिटी बसों में 'पर्दा गिरोह' एक्टिव, महिलाओं को बना रही निशाना, ऐसे हुआ खुलासा

Bhopal : बसों में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाली 'पर्दा गैंग' एक्टिव है। मामले की खुलासा सिटी बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक करने पर हुआ। पर्दे की आड़ में महिलाओं के पर्स से रुपए चुराने वाली गैंग के 6 लोग सामने आ चुके हैं। मेयर मालती राय ने भोपाल पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर बसों की सुरक्षा की मांग की है।

भोपाल: सिटी बसों में 'पर्दा गैंग' का पर्दाफाश

मुख्य बातें
  • बसों में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाली पर्दा गैंग एक्टिव
  • सिटी बसों में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर हुआ खुलासा
  • मेयर ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर की सुरक्षा की मांग

Bhopal : राजधानी भोपाल की सिटी बसों में सफर करने वालों के लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है। जरा सी चूक पर बसों में महिलाओं से लूट की वारदात करने वाली 'पर्दा गैंग' एक्टिव है। इसे लेकर बीएमसी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, मामले की खुलासा सिटी बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक करने पर हुआ। इन्हें देखकर नगर निगम के अधिकारी हैरान रहे गए। अब सभी बसों के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है। अब तक बसों में पर्दे की आड़ में महिलाओं के पर्स से रुपए चुराने वाली गैंग के 6 लोग सामने आ चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कार्फ या चुन्नी की आड़ में बस से उतरते समय महिलाओं के पर्स से गैंग की मेंबर रुपए उड़ा रही हैं। इस मामले को लेकर निगम महापौर मालती राय की ओर से भोपाल पुलिस कमिश्रर को पत्र भेजने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आई है।

खाकी को भी नहीं बख्शा

बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में राजधानी की सड़कों पर 315 सिटी बसें दौड़ रही हैं। बसों का संचालन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से इन बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन्हीं कैमरों के फुटेज से पर्दा गिरोह का खुलासा तब हुआ, जब गैंग की एक बदमाश ने एक महिला पुलिसकर्मी के पर्स से रुपए उड़ा लिए। वहीं, 22 सितंबर को एक एएनएम ललिता पाटिल के पर्स पर भी स्कार्फ पहने शातिर महिला ने हाथ की सफाई दिखा दी। हाल ही में दो सीसीटीवी फुटेज में वारदातें सामने आने के बाद मेयर मालती राय ने भोपाल पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर को पत्र भेजकर बसों की सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावा मेयर ने एक टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए सूचना देने की अपील की है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में शहर में रोजाना सिटी बसों से एक लाख से भी अधिक लोग सफर करते हैं। ऐसे में इस तरह के गिरोह लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं।

End Of Feed