Bhopal: BRTS सर्विस लेन से दानिश नगर रोड 14 जनवरी तक बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Bhopal News: भोपाल के बीआरटीएस सर्विस लेन से दानिश नगर रोड के निर्माण कार्य के चलते मार्ग को 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान वाहनों को यात्रा करने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है।

Bhopal Traffic

BRTS सर्विस लेन से दानिश नगर रोड 14 जनवरी तक बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नर्मदापुरम रोड पर स्थित बीआरटीएस सर्विस लेन (होशंगाबाद रोड) से दानिश नगर रोड पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके चलते यह रोड 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक बंद रहेगा। यहां वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस दौरान नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से और इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करने की सलाह दी गई है। आइए आपको उन वैकल्पिक रास्तों के बारे में बताएं -

इन मार्गों का करें उपयोग

बीआरटीएस सर्विस लेन (होशंगाबाद रोड) से दानिश नगर रोड के बंद होने के दौरान वाहन चालक आशिमा मॉल, केंद्रीय विद्यालय के सामने वाले रास्ते, प्रधान मंडपम नहर के पास स्थित मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।

मेट्रो फेज 2 के लिए 40 दुकानों पर चल सकता है बुलडोजर

सड़क निर्माण के चलते एक तरफ वाहनों की आवाजाही को रोका गया है तो दूसरी तरफ मेट्रो फेज 2 के काम के चलते कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो कॉरिडोर के दायरे में आने वाली करीब 29 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया था। अब इसके आसपास बनी 40 दुकानों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। मेट्रो के कार्य में तेजी लाने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बता दें कि इस दौरान दुकान चलाने वाले लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। उनका कहना है कि प्रशासन से एक दिन पहले ही सामान हटाने के लिए कहा था, लेकिन यह नहीं बताया था कि अगले दिन ही दुकानें तोड़ दी जाएंगी। वहीं प्रशासन अब 40 और दुकानों को हटाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited