Bhopal: गांवों की पगडंडियों पर दौड़ने लगी बसें, ग्रामीणों को शहर से जोड़ने की कवायद, योजना के पहले फेज में इतनी बसें शुरू
Bhopal: भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की ओर से सिटी बसों की सेवा के विस्तारीकरण के तहत नीलबड़ से बिलकीसगंज बस स्टैंड तक सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। विस्तार के बाद बसें 12 किमी आगे बिलकीसगंज तक चलेंगी। इससे एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। बसों में सीसीटीवी कैमरों सहित जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगे हैं। इसके अलावा मोबाइल एप के जरिए बसों के आने-जाने की जानकारी लोगों को मिलेगी। वहीं कैशलेस सुविधा भी शुरू की गई है।
भोपाल में ग्रामीण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए महापौर मालती राय व एमएलए रामेश्वर शर्मा
- नीलबड़ से बिलकीसगंज तक सिटी बसों का संचालन किया गया प्रारंभ
- पहले चरण में बीसीएलएल की ओर से 12 बसें गांवों के लिए चलाई गई
- इसके बाद अन्य ग्रामीण इलाकों के लिए जल्द बसें चलाई जाएंगी
विधायक के मुताबिक, सिटी बस अब हर गांव की पगडंडियों पर दौड़ेंगी, जिससे ग्रामीण भी अब सिटी बसों में सफर कर सकें। हालांकि अब तक रूट 304 की 12 सिटी बसें नादरा से नीलबड़ तक दौड़ती रही हैं। अब विस्तार के बाद बसें 12 किमी आगे बिलकीसगंज तक चलेंगी। इससे एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि, बसों के संचालन की जिम्मेदारी बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की है। गौरतलब है कि, बसों के पहले चरण के विस्तार के बाद बसें नादरा से नीलबड़ होते हुए बेरखेड़ी जोड़, कलखेड़ा जोड़, रातीबड़, सरवर सेमरी जोड़, छोटा झागरिया मुंडला जोड़, बड़झिरी, आमला जोड़, खुरचनी जोड़ से लेकर बिलकीसगंज झागरिया तक चलेंगी।
ग्रामीणों को ये मिलेंगे फायदेविधायक के मुताबिक, बसों के गांवों तक संचालन होने से ग्रामीण इलाकों के बच्चों को शहर में शिक्षा के लिए आवागमन को लेकर होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। वहीं किसानों को उनके उत्पाद सब्जी-भाजी, अनाज व फल आदि को शहर के बाजार तक ले जाने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। महापौर के मुताबिक, बसों के संचालन का विस्तार शीघ्र ही अन्य इलाकों में भी शुरू किया जाएगा।
इन सुविधाओं से लैस हैं सिटी बसेंबता दें कि, राजधानी भोपाल में सड़कों पर फर्राटे भरने वाली बीसीएलएस भोपाल सिटी लिंक लिमिटेट की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरों सहित जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगे हैं। इसके अलावा मोबाइल एप के जरिए बसों के आने-जाने की जानकारी लोगों को मिलेगी। वहीं कैशलेस सुविधा भी शुरू की गई है। लोगों को मोबाइल पास व मासिक स्मार्ट कार्ड की सुविधा मिलेगी व बसों के अंदर ईटीवीएम मशीन के माध्यम से स्मार्ट टिकटिंग होगी। भोपाल में सिटी बसों में एक दिन में करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए लगते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited