Bhopal kidnapping Case: गैंगस्टर के बेटे ने किया बीटेक स्टूडेंट का अपहरण, ऐसे चला पूरा ड्रामा, फिर हुए ये
Bhopal kidnapping Case: भोपाल में कुछ दबंगों ने एक स्टूडेंट को अगवा करने के बाद चलती कार में उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसे तीन घंटे तक लेकर घूमते रहे। बाद में आरोपियों ने स्टूडेंट को शहर के रत्नागिरी चौराहे पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अगवा करने सहित मारपीट व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी यश खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि यासीन मलिक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
भोपाल में कुख्यात गैंगस्टर के बेटे ने किया बीटेक स्टूडेंट का अपहरण। (सांकेतिक तस्वीर)
- कार्यक्रम देखने आए बीटेक स्टूडेंट को कॉलेज के मेन गेट से किया अगवा
- गैंगस्टर के बेटे ने एक साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
- स्टूडेंट को कार में तीन घंटे तक लेकर घूमते रहे और करते रहे मारपीट
पिपलानी पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छात्र को अगवा करने के बाद चलती कार में उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसे 3 घंटे तक लेकर घूमते रहे। बाद में आरोपियों ने स्टूडेंट को शहर के रत्नागिरी चौराहे पर फेंक दिया। इस बीच बदमाशों ने उसे धमकी दी कि पुलिस को बताया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। इधर, आरोपियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित स्टूडेंट ने पिपलानी थाने में परिवाद दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अगवा करने सहित मारपीट व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
ऐसे अगवा किया स्टूडेंट कोपिपलानी पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ भूषण (20) रत्नागिरी पिपलानी का रहने वाला है और टीआईटी कॉलेज में बीटेक का स्टूडेंट है। वह कॉलेज में एक कार्यक्रम को देखने के लिए आया था। इस बीच वह जैसे ही कॉलेज के गेट पर पहुंचा, कॉलेज का स्टूडेंट व गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक अपने एक दोस्त यश खरे के साथ वहां आया। इस दौरान दोनों पीड़ित छात्र के साथ अभद्रता करने लगे। पुलिस के मुताबिक दोनों के हाथों में डंडे थे। पीड़ित उनसे बचने के लिए मौके से भागने लगा। लेकिन दोनों आरोपियों ने उसे दबोच लिया। बाद में उस पर डंडे बरसाते हुए जबरन कार में बैठा लिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी यासीन धमकी दे रहा था कि अगर चिल्लाया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद आरोपी उसे पुराने शहर की ओर ले गए व मारपीट करते रहे। बाद में उसे रत्नागिरी चौराहे पर फेंक फरार हो गए। पिपलानी पुलिस के मुताबिक एक आरोपी यश खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि यासीन मलिक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited