भोपाल: अच्छी खबर! लेक सिटी में अब 20 रुपए में दौड़ा सकेंगे ई-बाइक, 5 जगहों पर शुरू होगी ये सुविधा
Bhopal : भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से शुरू की जा रही ई-बाइक सुविधा फिलहाल राजधानी के 5 इलाकों में उपलब्ध रहेगी। ई-बाइक आइएसबीटी, एमपी नगर जोन- 1, अटल पथ, बोट क्लब और वन विहार से मिलेगी। इस योजना को 50 ई-बाइक्स के साथ शुरू किया जा रहा है। ई- बाइक का 15 मिनट का रेंट 20 रुपए होगा। इसके बाद 16वें मिनट से हर मिनट का एक रुपए अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा। बता दें कि ई-बाइक की सुविधा का इस्तेमाल चार्टर्ड बाइक एप के जरिए कोई भी कर सकता है।
भोपाल में 20 रुपए में सड़कों पर दौड़ा सकेंगे 15 मिनट ई-बाइक। (फाइल फोटो)
- 20 रुपए में सड़कों पर दौड़ा सकेंगे 15 मिनट ई-बाइक
- शहर में शुरुआत 50 ई-बाइक्स से होगी
- शहर के 5 स्थानों पर ई-बाइक रेंट पर मिलेगी
बता दें कि, भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से शुरू की जा रही यह सुविधा फिलहाल राजधानी के 5 इलाकों में उपलब्ध रहेगी। ई-बाइक्स आइएसबीटी, एमपी नगर जोन- 1, अटल पथ, बोट क्लब और वन विहार से मिलेंगी।
50 ई-बाइक्स से शुरू होगी सुविधाफिलहाल इस योजना को 50 ई-बाइक्स के साथ शुरू किया जा रहा है। ई- बाइक का 15 मिनट का रेंट 20 रुपए होगा। इसके बाद 16वें मिनट से हर मिनट का एक रुपए अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा। बता दें कि ई-बाइक की सुविधा का इस्तेमाल चार्टर्ड बाइक एप के जरिए कोई भी कर सकता है। हां, इसमें ध्यान देने की बात ये है कि एप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद इसके वॉलेट में कम से कम 100 रुपए का बेलेंस रखना जरूरी होगा। अब शहर में ई-बाइक सेवा शुरू होने के कारण पर्यावरण प्रदूषण का स्तर घटने के साथ ही लोगों की जेब पर भी भार कम पड़ेगा।
जानिए ई-बाइक से जुड़ी खास बातेंई-बाइक एक बार में फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 40 किमी तक चलेगी। इसके अलावा इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रतिघंटा होगी। एक और अहम बात ये है कि इस पर केवल एक व्यक्ति राइड कर सकेगा। सभी बाइक का रंग हरा होगा। चार्टर्ड बाइक के प्रबंधक सुमित सेन के मुताबिक राजधानी भोपाल में ई- बाइक सुविधा शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। इनका संचालन पहले शहर के 5 स्थानों पर किया जाएगा। अब इनके शुरू करने को लेकर बस स्मार्ट सिटी कंपनी से हरी झंडी मिलने की देरी है। ई- बाइक सेवा शुरू होने को लेकर पर्यावरण से जुड़े लोगों के मुताबिक इससे शहर में प्रदूषण घटेगा। लोगों की सांसे भी सेहतमंद रहेगी। इसके अलावा लोगों की जेब पर भी महंगाई के इस दौर में भार कम पड़ेगा। सबसे अहम बात तो ये है कि व्हीकल्स के शोर शराबे से निजात मिलेगी, वहीं कम गति होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा नहीं के बराबर हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Delhi Bomb Hoax: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सप्ताह भर में तीसरी बार दहशतगर्दों ने डराया
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited